विदेश

US Warning: अमेरिका की आयातुल्ला को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), US Warning: इजरायल और हमास के बीत जैसे ही युद्ध का दिन बढ़ रहा है वैसे- वैसे लड़ाई काफी भयानक रुप लेती जा रही है। वहीं इसी बीच इराक और सीरिया में अमेरिकी बलों पर हुए हमलों की वजह से व्हाइट हाउस भी एक्टिव हो गया है। अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खोमेनेई के नाम एक संदेश दिया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने ब्रीफींग में एक सीधा संदेश दिया है।

बाइडन ने दी चेतावनी

बता दें कि, व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि, जब अमेरिकी अधिकारी इजरायल हमास युद्ध के कारण मध्यपूर्व में व्यापक संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। तो ऐसे में पेंटागन ने निगरानी बढ़ा दी है। जिसके बाद अमेरिका ने इलाके में अतिरिक्त सैन्य संपत्तियों और कर्मियों को तैनात कर दिया है। पेंटागन ने कहा था कि, इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना पर दर्जनों हमले हो चुके हैं। हमलों को लेकर जो बाइडन ने कहा कि, अमेरिकी सेना को निशाना बनाना अगर जारी रहा तो संयुक्त राष्ट्र इसका जवाब देगा और उन्हें तैयार रहना पड़ेगा।

ईरान- युद्ध जारी रहा तो आग से अमेरिका भी नहीं बचेगा

वहीं ईरान ने भी चेतावनी दी है कि, गाजा में अगर युद्ध जारी रहा तो अमेरिका भी इस आग से बच नहीं सकेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दोल्लाहियान ने इसको लेकर कहा कि, फलस्तीन में चल रहे नरसंहार को मैनेज करने वाले अमेरिकी राजनयिकों से मैं खुलकर यह कहता हूं कि, हम इस क्षेत्र में युद्ध के विस्तार का स्वागत नहीं करते। लेकिन अगर गाजा में नरसंहार जारी रहा तो वे भी इस आग से नहीं बचेंगे। आगे उन्होंने कहा कि, ईरान, कतर और तुर्किए के साथ मिलकर वह महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के बारे में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। आगे कहा गया कि, स्वाभाविक रूप से 6 हजार से अधिक फलस्तीनी कैदियों की रिहाई वैश्विक समुदाय की जिम्मेदारी और एक अन्य अनिवार्य की भी आवश्यकता है।

अमेरिका पर ईरान ने लगाया आरोप

मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में, ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान ने कतर में हमास नेता इस्माइल हनियेह से मुलाकात किया। इस मुलाकात के बाद अमीराबदोल्लाहियान ने कहा कि, “अगर इस युद्ध में कोई और दल शामिल होता है तो इसके लिए सिर्फ अमेरिका और इजरायल ही जिम्मेदार होंगे। अगर इजरायल आक्रमण नहीं रोकेगा तो, अन्य दल भी युद्ध में कूद सकते हैं। सभी दलों के हाथ अभी ट्रिगर पर ही हैं।

ये भी पढ़े- 

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

47 minutes ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

5 hours ago