India News (इंडिया न्यूज), USA: भारत-कनाडा विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी (USA) विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से वाशिंगटन में मुलाकात की। दोनों देशों के शीर्ष मंत्रियों की यह बैठक वैश्विक दर्ष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है। बता दें, जयशंकर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर गए हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने विदेश मंत्री न्यूयॉर्क पहुंचे हैं पहले जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन से मुलाकात की। जयशंकर ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग सहित अन्य विषयों पर भी अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन टाई के साथ चर्चा की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की।
एस जयशंकर गुरुवार को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे थे। यहां पर वह थिंक-टैंक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन से भी मुलाकात की। हालांकि, बैठक में किस मुद्दे पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। ब्लिंकन से मुलाकात से पहले विदेश मंत्री ने कहा था कि यहां आकर मुझे अच्छा लगा। वहीं, ब्लिंकन ने भी कहा था कि पिछले सप्ताह भी जयशंकर से मुलाकात हुई थी, जो कि सफल रही। हालांकि, दोनों नेताओं ने बैठक के बाद किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर का कहना है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है।
ब्लिंकन से मिलने से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जैक सुलिवन और कैथरीन टाई से भी मुलाकात की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से साझा की। जयशंकर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अमेरिकी एनएसए के साथ बैठक कर मेरी वाशिंगटन यात्रा शुरु हुई। हम दोनों ने दोनों देशों के विकास के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अतिरिक्त, जयशंकर ने टाई के साथ बातचीत में वाशिंगटन और नई दिल्ली के साथ बढ़ते आर्थिक संबंधों पर भी चर्चा की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मुझे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि से मिलकर बहुत खुशी हुई। इस दौरान हमने व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खुलकर बात की।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), CG News: श्रीकांत वर्मा मार्ग की एक युवती की शादीशुदा ज़िंदगी…
India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Kokila Ben Modi: श्रीनाथजी मंदिर में आज का दिन विशेष रहा जब…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: अलवर में हैरान कर देने वाला मामला सामने निकलकर आया है।…
India News(इंडिया न्यूज)Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज),MPNews: MP के मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन आया है।…