India News (इंडिया न्यूज), Indian Ambassador On PoK: पाकिस्तान (Pakistan) कंगाल हो चुका है, आतंकवादी घटनाओं का सामना कर रहा और तो और यहां पर तख्ता पलट के हालात भी साफ नजर आ रहे हैं। इन सबके बावजूद भी भारत (India) का ये पड़ोसी कश्मीर के नामुमकिन सपने देखना बंद नहीं करता है। इस चक्कर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने दुनिया भर में अपनी बेइज्जती करवा ली है। इस बार भारत ने ऐसा लताड़ा है कि पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल तो खुली ही है लेकिन इसके साथ ही शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को पीओके भी खोने का डर सताने लगा है।
किसने की Pakistan की बेइज्जती?
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने जाकर कश्मीर का रोना रोया था। पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर से झूठ फैलाने कोशिश की तो संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत हरीश पी भड़क गए। उन्होंने पाकिस्तान को असलियत याद दिलाते हुए पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) खाली करने का निर्देश दे डाला है और कहा है कि झूठे दावों के जरिए पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को उचित ठहराने की कोशिश कर रहा है।
दुनिया में किस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना, भारत के मुकाबले कहां खड़ा है पाकिस्तान?
मिली ऐसी हिदायत
उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का कभी ना अलग होने वाला हिस्सा है और हमेशा रहेगा। हरीश पी ने आगे कहा कि ‘हम पाकिस्तान को सलाह देते हैं कि वो अपने तुच्छ विभाजनकारी एजेंडे की खातिर मंच का ध्यान भटकाने की कोशिश से बाज आ जाए’। इससे पहले भी पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर बोलकर अपनी इंटरनेशनल बेइज्जती करवा चुका है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सत्र, दुनिया भर में शांति स्थापित करने के प्रयासों पर केंद्रित था, जहां पर नफरत भरी बात करके पाकिस्तान ने अपनी ही नाक कटवा ली है।