India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh India News : सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बांग्लादेश और भारत के रिश्ते अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। वहां पर बढ़ते इस्लामिक कट्टरता और हिंदू प्रवासियों पर हो रहे हमलों की वजह से नई दिल्ली लगातार यूनुस सरकार को कड़े कदम उठाने को कह रही है। लेकिन यूनुस सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। लेकिन अब बांग्लादेश में काम कर चुकी एक भारतीय उच्चायुक्त ने ऐसा खुलासा किया है जिससे भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है।

असल में इनमें बांग्लादेश में नियुक्त तत्कालीन भारतीय उच्चायुक्त वीना सीकरी ने बीएनपी अध्यक्ष खालिदा जिया को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। वीना सीकरी ने कहा है कि, बेगम खालिदा जिया के समय में बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल कर उत्तर-पूर्व, पूर्व और भारत के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी तोड़फोड़ की गई थी और इस बात की जानकारी खालिदा जिया को थी कि ये सब पाकिस्तान के घोषित आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है।

शेख हसीना के आने पर कम हुई उग्रवादी तोड़फोड़

2003 और 2006 में बांग्लादेश में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त वीणा सीकरी ने कहा कि 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद भारत में उग्रवादी तोड़फोड़ तेजी से कम होते चले गए और दोनों देशों ने आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करना शुरू कर दिया। यहीं नहीं वीणा सीकरी ने इस बात की भी आशंका जताते हुए कहा है कि, अगले 6 महीनों में राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, चर्चा के जरिए स्थिति को नियंत्रित करना होगा, नहीं तो स्थिति हाथ से निकल जाएगी। साथ ही पूर्व राजनयिक ने सरकार से उन लोगों को आश्रय देने का अनुरोध किया जो शरणार्थी के तौर पर भारत आना चाहते हैं।

हांगकांग और मलेशिया में उच्चायुक्त रह चुकी हैं वीना

बता दें कि 1971 से 2008 तक वीना सिकरी ने भारतीय विदेश सेवा में 37 साल दिए हुए है। इसके अलावा उनके पास दक्षिण एशियाई मामलों का काफी अनुभव है। उनके करियर की बात करें तो वीना ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की महानिदेशक, हांगकांग में काउंसल जनरल और बांग्लादेश और मलेशिया में उच्चायुक्त जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं शामिल थीं। खास बात यह है कि वह बांग्लादेश में उच्चायुक्त बनने वाली पहली महिला थीं।

बांग्लादेश में फिर से शुरू हुए प्रदर्शन, जनता ने दे दिया यूनुस सरकार को अल्टीमेटम, अगर नहीं पलटा ये फैसला तो हो जाएगा सब खत्म