होम / Japan: जलते विमान के धुएं से भरे केबिन में चीखते रहे 379 यात्री, देखें वीडियो

Japan: जलते विमान के धुएं से भरे केबिन में चीखते रहे 379 यात्री, देखें वीडियो

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : January 2, 2024, 6:30 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), Japan’s blazing plane: टोक्यो के हानेडा हवाईअड्डे पर एक अन्य विमान से टकराने के बाद आग लगने के बाद जापान एयरलाइंस की उड़ान के अंदर यात्रियों को चिल्लाते हुए वीडियो सामने आए। वीडियो में वह क्षण कैद हो गया जब यात्री विमान टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर उतरा और यात्री बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

विमान में सवार 379 लोगों में दहशत

जेट में आग लगने के कारण केबिन में धुआं भर गया, जिससे विमान में सवार 379 लोगों में दहशत फैल गई। जहाज पर बारह चालक दल के सदस्य थे।

जापान एयरलाइंस की उड़ान एक छोटे तट रक्षक विमान से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर रनवे से नीचे गिर गई, जो भूकंप के बाद सहायता पहुंचाने के लिए जापान के पश्चिमी तट की ओर जा रहा था।

379 यात्रियों और चालक दल को निकाल गया सुरक्षित 

सभी 379 यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, यह बताया गया कि टक्कर में तट रक्षक विमान के छह चालक दल में से पांच की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.