India Today (इंडिया न्यूज), Bangladesh: माहौल शांत होते होते बांग्लादेश से एक बार फिर से हिंसा की खबर आई। दरअसल बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सचिवालय के पास बीती रात को एक ग्रुप ने सचिवालय पर हमला बोल दिया। दरअसल, अंसार ग्रुप के सदस्य और छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई । इस घटना में लगभग 50 लोग घायल भी हो गए कुछ दिनों पहले से ही अनुसार ग्रुप प्रदर्शन कर रहे थे और यह प्रदर्शन नौकरियों को स्थाई करवाने के लिए किया जा रहा था। आपको बता दी यह घटना रविवार रात को पेश आई अचानक से ही छात्रों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर सचिवालय की ओर मार्च करना शुरू कर दिया।

बांग्लादेश में अंसार ग्रुप के सदस्य ने सचिवालय को सीज कर दिया है इतना ही नहीं उन्होंने सचिवालय का गेट भी बंद कर दिया था जिस दौरान सचिवालय का गेट बंद किया गया उस दौरान सचिवालय के अंदर कई अधिकारी मौजूद थे, जिनको बाहर आने भी नहीं दिया गया। इस सचिवालय के अंदर कुछ छात्र भी मौजूद थे जिन्होंने बाकी सभी छात्रों को सचिवालय आने की अपील की । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

  • आईए जानते हैं क्या है इस घटना का कारण
  • अंसार ग्रुप का प्रदर्शन जारी

मुश्किलों में Sheikh Hasina! बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, हत्या के 4 और मामले दर्ज

आईए जानते हैं क्या है इस घटना का कारण

दरअसल बांग्लादेश में लगातार हिंसक झड़प होती आ रही है काफी लंबे समय से वहां के अल्पसंख्यकों को भी परेशान किया जा रहा है अब उन सबके बीच से एक और घटना सामने आ गई है। जिसमें एक ग्रुप ने सचिवालय पर जाकर हमला बोल दिया है। सूत्र के मुताबिक जानकारी आ रही है की अंतिम डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के कई संयोजकों ने छात्रों से राजू स्कल्पचर पर इकट्ठा होने को कहा था। जब वहां सभी छात्र इकट्ठा हो गए तो कुछ समय बाद ही उन्होंने सचिवालय की तरफ आने का फैसला लिया और लाठी डंडे लेकर वहां से चल पड़े ।

आपको बता दे की शुरुआत में अनुसार ग्रुप के सदस्यों ने पीछे हटना शुरू कर दिया था लेकिन, उन्होंने बाद में डंडे लेकर छात्रों का पीछा करा और उनके बीच झड़प हो गई। लाठी डंडों के अलावा इस सड़क के बीच पथराव का भी इस्तेमाल किया गया। एक दूसरे पर जमकर पत्थर किया गया इस घटना में दोनों तरफ के लोग घायल हुए हैं घायल लोगों की संख्या 50 बताई जा रही है।

बिना किसी संकेत के 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा PM मोदी का विमान, भारतीय प्रधानमंत्री का स्वैग देख दुश्मन भी हैरान

अंसार ग्रुप का प्रदर्शन जारी

जिस वक्त अंसार ग्रुप के सदस्यों ने सचिवालय की तरफ कूच किया और जिन लोगों को डिटेन करने की कोशिश की उनमें छात्र नेता और बांग्लादेश के अंतिम सरकार के सलाहकार नाहिद इस्लाम भी थे। उनकी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए थे छात्रों ने जैसे ही संसार ग्रुप के प्रदर्शनकारियों को उग्र होते हुए देखा तो उन्होंने भी पलटवार किया और सभी अंसार छात्रों को तीतर भीतर कर दिया दोनों तरफ से एक दूसरे पर पथराव चलता रहा बाद में पुलिस ने स्थिति को काबू करने का काम किया।

बिना किसी संकेत के 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा PM मोदी का विमान, भारतीय प्रधानमंत्री का स्वैग देख दुश्मन भी हैरान

हिंसा से कुछ समय पहले से ही अंसार ग्रुप प्रदर्शन कर रहे हैं उनके प्रदर्शन की मांग है कि उनकी नौकरी को स्थाई कर दिया जाना चाहिए वहीं सभी छात्रों का आरोप है की आंसर ग्रुप बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के एजेंट के तौर पर काम किया करते हैं।