India News (इंडिया न्यूज), Ukraine Area Captured By Russia: रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 3 साल से चल रही इस जंग में भयानक तबाही हो चुकी है। युद्ध के दौरान दुनिया भर के खतरनाक हथियार सैंकड़ों मासूम जानें निगल चुके हैं और इस तरह दोनों ही देश घायल हुए हैं लेकिन इनमें से एक बेहद कमजोर पड़ गया है। हाल ही में एक अपडेट सामने आया है, जिसमें साफ हो गया है कि किस देश ने दूसरे की कितनी जमीन कब्जा कर ली है और कौन सा देश तबाही की कगार पर है।
रूस और यूक्रेन की जंग के बीच अमेरिका का अहम रोल रहा। जो बाइडन की सरकार ने यूक्रेन की जमकर मदद की लेकिन ट्रंप के आते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति को निराशा झेलनी पड़ी। इन सबके बीच इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन का एक बड़ा हिस्सा निगल लिया है। यूक्रेन की कब्जाई जा चुकी जमीनों की बात करें तो इसमें कुर्स्क ओब्लास्ट, टोरेत्स्क, सूमी शहर, कुराखोव और पश्चिमी जापोरिज्जिया ओब्लास्ट शामिल हैं।
Ukraine Area Captured By Russia: रूस ने कब्जा किए यूक्रेन के इलाके
भारत के पड़ोस में होने वाला है कुछ बड़ा, रूस से पहुंचा 3 जंगी जहाज, सुन जमीन पर पैर पटकने लगे जिनपिंग
सूमी शहर पर रूस ने हाल ही में हमला किया था, जिसमें बैलिस्टिक मिसाइलें गिराई गई थीं और 34 मासूमों की जान चली गई थी, इस हमले में 134 लोग घायल हो गए थे। लाशों के ढ़ेर, चीखते लोग और जलती इमारतें देखकर जेलेंस्की बोल पड़े थे कि ‘पुतिन बेगुनाहों का खून बहा रहे हैं’। उन्होंने दुनिया से रूस को रोकने की अपील भी की थी। हालांकि, रूस ने मासूमों की जान लेने के दावों से साफ इनकार कर दिया था और कहा था कि ‘हमने सिर्फ सैन्य ठिकाने निशाना बनाए’।
ट्रंप के वार से कांपा ड्रैगन, दूसरे देश में जाकर जिनपिंग ने कहा – टैरिफ युद्ध में कोई जीत नहीं सकता
बता दें कि रूस ने अपने खतरनाक एस-400 से यूक्रेन के F-16 जेट को भी मार गिराया था। जमीन से लेकर समंदर तक यूक्रेन लगातार रूस से मात खा रहा है और दावा किया जा रहा है कि पुतिन यूक्रेन में लुहांस्क की 99% और डोनेस्क, खेरसॉन, जापोरिज्जिया में 70% इलाके कब्जा कर चुके हैं।