India News ( इंडिया न्यूज़ ) Warning To Pakistan Airlines : आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पाकिस्तान एयरलाइंस को बकाया भुगतान न करने पर रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतिम चेतावनी मिली है। बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA ) को रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी (RAA) से एक अल्टीमेटम मिला है, इसके साथ ही अथॉरिटी ने पीआईए (PIA ) को 8.2 मिलियन रियाल की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया है।
सऊदी अरब ने दी चेतावनी
अब पाकिस्तान एयरलाइंस को बकाया भुगतान न करने पर रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी से अंतिम चेतावनी मिली है।पीआईए के एक प्रवक्ता ने रियाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के रिमाइंडर जारी करने की पुष्टि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरलाइन सक्रिय रूप से भुगतान करने और समस्या को तुरंत हल करने की दिशा में काम कर रही है।
मलेशिया कर चुका है विमान जब्त
गौरतलब है कि इससे पहले मलेशिया ने पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए के बोइंग 777 प्लेन को जब्त कर लिया था। दरअसल, तब क्वालालंपुर एयरपोर्ट पर लीज विवाद में कई बार कहने के बाद भी पाकिस्तान ने पैसा नहीं चुकाया था, जिसके बाद विमान को जब्त कर लिया गया।
ये भी पढ़े- China Bullet Train: भारत में कई तरह की ट्रेन पर चीन की ये ट्रेन है बेहद खास, तेज रफ्तार के साथ कई सुविधाएं