India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah Conflict : लेबनान में इजरायली सेना लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी और हमलें कर रही है. आईडीएफ ने कुछ समय पहले ही हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड अटैक भी शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में आईडीएफ की तरफ से मंगलवार (15-10-2024) को एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में एक टन्नल को दिखाया गया है. टन्नल में कई हथियार भी देखे जा सकते हैं, जिसमें दुनिया की घातक असॉल्ट राइफलों में शामिल AK 47 मशीन गन भी देखी जा सकती हैं.
एक्स पर पोस्ट किए गए 96 मिनट लंबे इस वीडियो में 100 मीटर लंबी गुफा को देखा जा सकता है. वीडियो में आईडीएफ अधिकारी टन्नल के बारे में जानकारी दे रहा है. पोस्ट किए गए वीडियो में लोहे के दरावजे, कमरें, बाथरूम इसके अलावा ,स्टोरेज रूम जेनरेटर पानी की टंकी को देखा जा सकता है. फिलहाल ये वीडियो कब का है इसके बारे में आईडीएफ की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई हैं.
इजरानली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अपने हमलें तेज कर दिए हैं. हवाई हमलों के अलावा दक्षिणी सीमा से लगें हुए गांवों में भी आईडीएफ ग्राउंड ऑपरेशन चला रही हैं. इसी के दौरान घरों के अंदर ऐसी टन्नल आईडीएफ को लगातार मिल रही हैं. इन टन्नल में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा रहे हैं.
इजरानली सेना और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे इस संघर्ष में सबसे ज्यादा नुकसान लेबनान की आम जनता पर पड़ रहा है. इजरानली सेना की तरफ से हो रही बमबारी की चपेट में आने से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. लेबनानी सरकार के मुताबिक अब तक 2,309 लोगों की जान जा चुकी हैं. इसके अलावा सितंबर महीनें के बाद मौत के आकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, जैसे-जैसे इजरायली सेना लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है, वैसे-वैसे ये संघर्ष और भी ज्यादा भीषण रूप लेता जा रहा है. वहीं अगर हम हमास-इजरायल संघर्ष की बात करें तो वहां पर मरने वालों की संख्या 40 हजार से ज्यादा है. इन हमलों की वजह से दुनिया के कई देश इजरायल को सीजफायर करने को लेकर बोल रहे हैं.
मौत का टैंकर…एक झटके में जिंदा जल गए 94 लोग, जानें मिली किस ‘पाप’ की सजा?
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…