विदेश

Israel के इस ताकतवर शख्स की हुई हत्या? जश्न मनाने लगे मुस्लिम देश, नाम जानकर फटी रह गई नेतान्याहू की आंखें

India News (इंडिया न्यूज),Israel Iran War:इजराइल-हिजबुल्लाह जंग को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है ईरान समर्थक दावा कर रहे हैं कि इजराइल के आर्मी चीफ हरजी हलावी की हत्या कर दी गई है? कुछ यूजर यह भी कह रहे हैं कि उन्हें ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। सोशल मीडिया पर ईरान, फिलिस्तीन समर्थक जश्न मना रहे हैं। लेकिन सच क्या है, क्या वाकई ऐसा हुआ है?

तस्वीर वायरल

X पर एक यूजर ने लिखा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक इजराइल के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की हत्या की पुष्टि हो गई है। एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इजराइली आर्मी चीफ हरजी हलावी को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। इस तस्वीर में हलावी के साथ कुछ लोग बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी हैं, जो काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।

सोमाली इंस्टीट्यूट ऑफ चाइनीज स्टडीज (@Somali_ICS) ने पोस्ट किया, जश्न मनाएं। हिजबुल्लाह ने इजराइली आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ को ड्रोन से मार दिया है। वह इजराइली सरकार में तीसरे नंबर पर थे। वह गोलानी ब्रिगेड बेस पर थे, जब हिजबुल्लाह ने उन पर हमला कर उन्हें उड़ा दिया। इस पोस्ट को 47 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।

एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग ताबूत ले जाते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह इजरायली आर्मी चीफ हरजी हलेवी की है। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, इजरायल ने भारी कीमत चुकाई है और अपने नेताओं और लड़ाकों को खोया है। इस तस्वीर को भी हजारों लाइक मिल चुके हैं।

क्या है सच ?

सोशल मीडिया पर फैल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। इजरायली आर्मी चीफ बिल्कुल सुरक्षित हैं। सोमवार सुबह उन्होंने उस बेस का भी दौरा किया, जहां हिजबुल्लाह ने ड्रोन हमला किया था। उन्होंने कसम खाई है कि हिजबुल्लाह को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आज का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इजरायली आर्मी चीफ हाइफा स्थित एयरबेस के आसपास घूमते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर उन्हें निशाना बनाया गया था। लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

देश में होनी चाहिए सिर्फ दो जातियां…धीरेंद्र शास्त्री ने हिन्दू राष्ट्र पर दिया बवाली बयान, बोले लड़नी होगी लड़ाई 

Divyanshi Singh

Recent Posts

रात में अचानक लड़का बन जाती है ये महिला, अंधेरे में करती है ऐसा काम, वीडियो लीक हुआ तो खुला हैरत अंगेज राज

Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…

2 seconds ago