India News (इंडिया न्यूज),US:भारत का पड़ोसी देश चीन एक ऐसा डिफेंस सेंटर बना रहा है, जो अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, चीन बीजिंग से 30 किलोमीटर दूर एक बहुत बड़ा डिफेंस सेंटर बना रहा है। इस विशालकाय डिफेंस सेंटर को लेकर अमेरिकी खुफिया विभाग का मानना है कि चीन का डिफेंस सेंटर अमेरिका के डिफेंस सेंटर पेंटागन से 10 गुना बड़ा होगा। इसके साथ ही यह डिफेंस सेंटर अमेरिका से युद्ध की स्थिति में कमांड और कंट्रोल सेंटर के तौर पर काम करेगा।
1500 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है यह सेंटर
जानकारी के मुताबिक, यह सेंटर 1500 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस डिफेंस सेंटर की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिखाया गया है कि किसी भी युद्ध के दौरान चीनी सैन्य नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेंटर में बड़े बंकर बनाए जाएंगे। डिफेंस सेंटर का निर्माण कब शुरू हुआ अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि चीन का यह डिफेंस सेंटर दुनिया का सबसे बड़ा डिफेंस सेंटर बनने जा रहा है।
इसके लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी इस पर नजर रख रही है। सामने आई तस्वीर के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि डिफेंस सेंटर का निर्माण 2024 के मध्य में शुरू हो जाएगा। यह निर्माण ऐसे समय हुआ है जब पीपुल्स लिबरेशन आर्मी 2027 में सेना के सौ साल पूरे होने से पहले नए हथियार तैयार कर रही है। अमेरिकी खुफिया एजेंसी का कहना है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सेना को तब तक इतना मजबूत और शक्तिशाली बनने का आदेश दिया है कि वह ताइवान पर हमला कर सके।
चीनी दूतावास ने क्या कहा?
सीआईए के चीन विश्लेषक डेनिस वाइल्डर ने कहा कि अगर इस केंद्र की पुष्टि हो जाती है तो यह केंद्र न केवल विश्व स्तरीय मजबूत ताकत के रूप में उभरेगा बल्कि परमाणु युद्ध क्षमता बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अमेरिकी खुफिया समुदाय की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने चीन की इस परियोजना पर कोई टिप्पणी नहीं की। वाशिंगटन में चीनी दूतावास ने कहा कि उसे “इस बारे में कोई जानकारी नहीं है”।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय के करीबी दो लोगों ने भी कहा कि चीनी सेना एक नया कमांड सेंटर बना रही है। ताइवान में काउंसिल ऑफ स्ट्रैटेजिक एंड वारफेयर स्टडीज थिंक-टैंक के शोधकर्ता सु येन-ची ने कहा, “इतना बड़ा क्षेत्र सैन्य शिविर या स्कूल के लिए इस्तेमाल करने के लिए बहुत बड़ा है, इसलिए इसे प्रशासनिक संगठन या बड़े प्रशिक्षण बेस के लिए एक साइट माना जा सकता है।”
रहस्यमयी हरकतें कर रहे थे सांप! फिर हटा 700 साल पुराने राज से पर्दा, पैरों के तले से खिसक गई जमीन