India News (इंडिया न्यूज), Phone Use By CEOs: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी, 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के नेताओं के अलावा बड़ी टेक कंपनियों के सीईओ और मालिक भी शामिल हुए। इनमें गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एक्स के मालिक एलन मस्क, एप्पल के सीईओ टिम कुक आदि शामिल थे। सुंदर पिचाई और मस्क भी समारोह में अपने फोन का इस्तेमाल करते नजर आए। इससे पता चला है कि वे कौन से फोन इस्तेमाल करते हैं।
मस्क के पास मिला ये फोन
आम लोग हमेशा यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि जिन कंपनियों के उत्पाद वे इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें चलाने वाले लोग कौन से उत्पाद इस्तेमाल करते हैं। मस्क के फोन के मामले में यह बात सामने आई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क आईफोन 16 प्रो का इस्तेमाल करते नजर आए। यह एप्पल का फ्लैगशिप डिवाइस है और इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह देखकर थोड़ा आश्चर्य होता है। दरअसल, मस्क एप्पल और ओपनएआई के बीच साझेदारी से खुश नहीं थे। इसी के चलते उन्होंने कुछ दिन पहले यह भी कहा था कि वे अपनी कंपनियों में एप्पल डिवाइस को बैन कर देंगे।
सुंदर पिचाई ऐप्पल नहीं, इस फोन का करते हैं इस्तेमाल
अगर आप सोच रहे हैं कि गूगल चलाने वाले सुंदर पिचाई के पास भी आईफोन होगा, तो ऐसा नहीं है। पिचाई अपनी ही कंपनी का पिक्सल डिवाइस इस्तेमाल करते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें गूगल पिक्सल 9 (जो पिक्सल 9 एक्सएल भी हो सकता है) इस्तेमाल करते देखा गया। दरअसल, एक तस्वीर में मस्क और पिचाई दोनों एक ही समय में अपने-अपने फोन इस्तेमाल करते नजर आए। आपको बता दें कि पिक्सल 9 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है। कंपनी के इस फोन में एआई असिस्टेंट जेमिनी बिल्ट-इन है और इसे कई अन्य एआई फीचर्स से लैस किया गया है।
इन संन्यासियों से छीन लिया जाता है भगवान को छूने का अधिकार, एक दंडी को बनाना पड़ता है अपना पूरा संसार