India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई नहीं दी है। दुनिया के बड़े राष्ट्राध्यक्षों द्वारा ट्रंप को दी जा रही बधाई के बीच पुतिन का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है। वहीं क्रेमलिन ने बधाई देने की बजाय ट्रंप को एक अमित्र देश का नेता बताया है।
पीएम मोदी समेत दुनिया के तमाम बड़े देशों के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी, लेकिन देर शाम तक रूसी राष्ट्रपति पुतिन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। दूसरी ओर क्रेमलिन ने तनावपूर्ण अमेरिका-रूस संबंधों पर डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के किसी भी प्रभाव को कम करके आंका है। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि दोनों देशों के बीच संबंध इससे ज्यादा खराब नहीं हो सकते।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सबसे निचले स्तर पर हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या पुतिन ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देंगे। पेसकोव ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है। आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार पेसकोव ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं जो एक अमित्र देश है और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे राज्य के खिलाफ युद्ध में शामिल है।
पेसकोव ने दोहराया कि रूस अमेरिकी चुनाव को एक आंतरिक मामला मानता है और जब तक वह आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण नहीं कर लेते तब तक कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। यूक्रेन संकट को जल्द से जल्द हल करने के ट्रंप के वादे के बारे में उन्होंने कहा कि यह बयान बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी जीत के बाद बयानों का लहजा बदल जाता है।
अपनी शर्तों पर बात करेंगे-विदेश मंत्रालय
ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रूसी विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रूस नए व्हाइट हाउस प्रशासन के बाद बातचीत करेगा। इसमें हमारे राष्ट्रीय हितों और सैन्य अभियान के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम किया जाएगा। हमारी परिस्थितियां नहीं बदली हैं, वाशिंगटन इनसे अच्छी तरह वाकिफ है।
Viral Video: डिलीवरी बॉय ने अपने इस वीडियो के माध्यम से बताया कि, दिवाली पर…
Viral News: चीन का एक शख्स एक ही बिल्डिंग में अपनी पत्नी और 3 गर्लफ्रेंड…
Scientist Shocking Prediction: ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि पृथ्वी के अंतिम दिन…
India News (इंडिया न्यूज),US Election Results:सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
Trump Is Good Or Bad For India: ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारत…
India News (इंडिया न्यूज), Sheikh Hasina: बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को…