India News (इंडिया न्यूज), White House Press Secretary: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को अपना व्हाइट हाउस प्रेस सचिव चुना है। 27 वर्षीय कैरोलिन इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे कम उम्र की व्यक्ति हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोनाल्ड ज़िग्लर के नाम था, जिन्होंने 1969 में रिचर्ड निक्सन प्रशासन के दौरान 29 साल की उम्र में यह पद संभाला था। ट्रंप ने कहा कि कैरोलिन ने मेरे ऐतिहासिक अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में शानदार काम किया। वह स्मार्ट, मजबूत और प्रभावशाली वक्ता हैं। मुझे विश्वास है कि वह इस भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और अमेरिकी जनता तक हमारा संदेश पहुंचाएंगी। बता दें कि, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव प्रशासन का सार्वजनिक चेहरा होता है जो प्रेस कोर से संवाद करता है। हालांकि, अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने इस परंपरा को बदल दिया और खुद मुख्य प्रवक्ता की भूमिका निभाई।
बता दें कि, न्यू हैम्पशायर निवासी कैरोलीन लेविट को ट्रंप का कट्टर समर्थक माना जाता है। उन्होंने सुपर पीएसी, MAGA Inc. के प्रवक्ता के रूप में काम किया। साल 2022 में, उन्होंने न्यू हैम्पशायर से कांग्रेस के चुनाव लड़े और रिपब्लिकन प्राइमरी जीती, लेकिन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार से हार गईं। कैरोलीन ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान व्हाइट हाउस प्रेस कार्यालय में काम किया है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क रिपब्लिकन प्रतिनिधि एलिस स्टेफ़निक के लिए संचार निदेशक के रूप में काम किया। साथ ही अगस्त में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, ट्रंप ने प्रेस ब्रीफ़िंग की नियमितता का संकेत देते हुए कहा कि नए प्रशासन में पत्रकारों को पूरी पहुँच दी जाएगी और प्रेस ब्रीफ़िंग पहले की तुलना में अधिक बार होगी।
बता दें कि, 2017 से 2021 के बीच अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने चार अलग-अलग प्रेस सचिवों की नियुक्ति की। लेकिन वे अक्सर खुद जनता से सीधे संवाद करना पसंद करते थे। चाहे रैलियाँ हों, सोशल मीडिया पोस्ट हों या प्रेस ब्रीफ़िंग, ट्रंप ने अपनी खुद की शैली बनाई है। दरअसल, पहले कार्यकाल में, सीन स्पाइसर और सारा हुकाबी सैंडर्स जैसे ट्रंप के प्रेस सचिवों की पत्रकारों के साथ तीखी बहस हुई थी। स्टेफ़नी ग्रिशम ने एक भी ब्रीफ़िंग नहीं की, जबकि कैली मैकनेनी ने मीडिया से बातचीत में आक्रामक रुख अपनाया। कैरोलीन लेविट की नियुक्ति ट्रंप की संभावित दूसरे कार्यकाल की तैयारी का संकेत देती है।
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal news: 14वीं विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बुलाई गई।…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश में स्थित अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Fire Update: दिल्ली के ओखला में सोमवार की रात फैक्ट्री में…
Shubhman Gill Batting: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने गिल की पोल खोली। उन्होंने बताया…
India News (इंडिया न्यूज), One Nation One Election: लोकसभा में आज वन नेशन वन इलेक्शन बिल…