इंडिया न्यूज, संयुक्त राष्ट्र:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की नई लहर के संकेत दिए हैं। इसी के साथ संगठन ने इस संभावना के चलते दुनियाभर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट बेहद तेजी के साथ फैल रहे हैं, और इससे सभी को सावधान हो जाना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन से भारत में कोविड-19 के नए दैनिक मामले 20 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। आज सुबह आठ बजे तक भी बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 20 हजार से ज्यादा सामने आए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ये सब-वैरिएंट जिम्मेदार
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट बीए.4 और बीए.5 को जिम्मेदार माना जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि ये दोनोंं वैरिएंट बहुत तेजी से फैलते हैं और इन्हीं की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और भविष्य में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि का अनुमान है। सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि ऐसे में हमें कोरोना की नई लहर के लिए पहले तैयार रहना चाहिए।
बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट के कारण दुनियाभर में संक्रमण के मामलों में तेजी
सौम्या स्वामीनाथन ने बताया भारत को कोरोना की नई लहर से बचने के लिए अपने नए एक्शन प्लान पर तेजी से काम करना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा भी हो सकता है कि कोविड-19 के मामले इतनी तेजी से बढ़ें कि पहले की तरह दोबारा प्रशासन को संभलने का मौका न ही मिले। सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि दरअसल, हर नया वैरिएंट ज्यादा संक्रमण फैलाने के साथ ही तेजी से अपना रूप बदल रहा है, इसलिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा, बीए.4 और बीए.5 वैरिएंट के कारण पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
मृत्यु दर के मामले में ब्राजील और अमेरिका सबसे ऊपर
डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक ने कहा कि हाई इनकम वाले देशों, इटली, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ इन देशों में मृत्यु दर भी बढ़ने लगी है। ब्राजील और अमेरिका मृत्यु दर के मामले में सबसे ऊपर हैं।
जानिए भारत सहित किन देशों में हाल ही में कितने मामले सामने आए
जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह इटली में कोरोना के 661,984 और फ्रांस में 7,71,260 मामले सामने आए। इसी के साथ अमेरिका में कोविड-19 के 7,22,924 और जर्मनी में पिछले हफ्ते कोरोना के 561,136 मामले सामने आए। भारत में भी पिछले कई दिन से लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह ही कोरोना के कारण भारत में 229 लोगों की मौत हो गई, जो 15 फीसदी का इजाफा है। ये आंकड़े संक्रमण की गति की स्थिति को बयां करने के लिए पर्याप्त हैं।
ये भी पढ़े : जानिए क्या है मंकीपॉक्स वायरस, इसके लक्षण और बचाव के उपाय
ये भी पढ़े : भारत में मंकीपॉक्स: केरल के संक्रमित व्यक्ति के सह-यात्रियों की भी हो रही निगरानी, ये पांच जिले हाई अलर्ट पर