होम / चीन में बढ़ते कोविड को देख WHO ने जताई चिंता, डेटा शेयर करने का किया अनुरोध 

चीन में बढ़ते कोविड को देख WHO ने जताई चिंता, डेटा शेयर करने का किया अनुरोध 

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : December 22, 2022, 7:52 am IST

Coronavirus: चीन में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए बाकि के देशों की सरकार भी चिंता आ गई है। रिपोर्टस के अनुसार, चीन में हजारों की तादाद में मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी कि WHO ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है। WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को चीन में एक बार फिर फैल रहे कोविड की उत्पत्ति को बेहतर ढंग से समझने के लिए अनुरोधित डाटा शेयर करने को कहा है।

WHO ने चीन से डेटा साझा करने का किया अनुरोध 

WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “कोविड-19 के बाद की स्थिति की हमारी समझ से परे है और हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि संक्रमण के दीर्घकालिक परिणामों से पीड़ित लोगों का इलाज कैसे किया जाए। आगे कहा कि इस महामारी की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में बारे में समझने के लिए सही डेटा की आवश्यकता है। हमने चीन से डेटा साझा करने का अनुरोध किया है।”

कोविड के मामलों को लेकर जाहिर की चिंता 

इसके साथ ही उन्होंने चीन में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि “जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम को मूल्यांकन करने के लिए, WHO को रोग की गंभीरता, अस्पताल में भर्ती तथा गहन देखभाल इकाइयों के समर्थन की आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है।”

Also Read: Coronavirus: चीन में बढ़ते कोरोना के बीच भारत सरकार सतर्क, आज स्वास्थ्य मंत्री की हाई लेवल मीटिंग

Also Read: Delhi Acid Attack: फ्लिपकार्ट के अधिकारियों से 6 घंटे चली पूछताछ, कंपनी ने किया नियमों का उल्लंघन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.