India News (इंडिया न्यूज़), Who Bangladeshi Hindu Singer Rahul Anand: बांग्लादेश में मची उथल-पुथल ने सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि शेख हसीना (Sheikh Hasina) देश छोड़कर जा चुकी हैं और पड़ोसी देश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसक भीड़ लगातार हिंदुओं पर हमले कर रही है। कभी मंदिर पर हमले की खबर सामने आ रही है तो कभी किसी हिंदू के घर पर हमले की खबरें आ रहीं हैं। अब इसी बीच बांग्लादेश के मशहूर हिंदू गायक राहुल आनंद (Rahul Anand) के घर पर भी हमला हुआ है। उपद्रवियों ने उनका पूरा घर तहस-नहस कर दिया है। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सभी को हैरान कर रहें हैं। क्या आप जानते हैं राहुल आनंद कौन हैं?
राहुल आनंद के घर लूटपाट कर लगाई आग
मंगलवार, 6 अगस्त को बांग्लादेश के मशहूर लोकगायक राहुल आनंद के घर पर कुछ हमलावरों ने आतंक मचा दिया। उनके घर में लूटपाट की गई और पूरे घर को आग के हवाले कर दिया गया। वो बड़ी मुश्किल से अपने परिवार के साथ भागने में सफल रहे। ऐसे में राहुल आनंद का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
140 साल पुराना राहुल आनंद का था घर
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर को पहले लूटा गया। फिर तोड़फोड़ की गई और अंत में हिंसक भीड़ ने आग लगा दी। बताया गया कि उनके घर में 3000 से ज़्यादा संगीत वाद्ययंत्र थे, जिन्हें हिंसक भीड़ ने नष्ट कर दिया है।
राहुल आनंद के घर आ चुके हैं फ्रांस के राष्ट्रपति
एक समय ऐसा भी था, जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी गायक के घर आए थे। सितंबर 2023 में जब वो ढाका आए थे। तब उन्होंने गायक से उनके घर पर मुलाकात की थी।
कौन हैं बांग्लादेश के मशहूर हिंदू गायक राहुल आनंद
7 मार्च 1976 को जन्मे राहुल आनंद कई सालों से संगीत से जुड़े हुए हैं। उनका जन्म पूर्वी बांग्लादेश के सिलहट में हुआ था। अब वो ढाका के धानमंडी में रहते हैं। उन्होंने ढाका विश्वविद्यालय से ग्राफिक डिजाइन में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स की डिग्री हासिल की है। संगीतकार होने के साथ-साथ वे एक विजुअल आर्टिस्ट भी हैं।
राहुल आनंद ने एक विज़ुअल आर्टिस्ट, संगीतकार और अभिनेता के रूप में यूके, जापान, भारत, मिस्र और ब्राज़ील में आठ रेजीडेंसी कार्यक्रमों में भाग लिया है। वो वर्तमान में ढाका लोक बैंड जोल्लर गान से जुड़े हुए हैं, जिसका गठन 2006 में हुआ था। इस बैंड में राहुल और 8 अन्य सदस्य शामिल हैं, जो देश और दुनिया भर में प्रदर्शन करते हैं।