विदेश

‘इतनी लाशें देख लीं अब…’, कौन है वो दबंग महिला जिसने पाकिस्तान की खोली पोल? दुनिया भर में हुई मशहूर

India News (इंडिया न्यूज), Who Is Mahrang Baloch Become Trouble For Pakistan Government: पाकिस्तान इन दिनों अंदरूनी समस्याओं से जूझ रहा है। इस बीच इस मुस्लिम देश के लिए एक महिला मुसीबत बन गई है। दिलचस्प बात ये है कि इस महिला ने ना तो हथियार उठाए और ना ही हिंसा का नाम लिया। फिर भी इस महिला ने पाकिस्तान सरकार की नाक में दम कर दिया है और उसे दुनिया भर से जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है। इस महिला का नाम है महरंग बलोच, आगे जानें ये महिला ऐसा क्या कर रही है और क्यों पूरी दुनिया से समर्थन पा रही है?

किस बात पर Pakistan सरकार के खिलाफ है नाराजगी?

दरअसल, बलूचिस्तान का पाकिस्तान सरकार और यहां कि आर्मी के साथ बवाल 1948 से चल रहा है और आरोप है कि पाकिस्तानी आर्मी, बलूचिस्तान में लोगों का अपहरण करती है, प्रताडित करती है और कई लोगों पर तो हत्या का आरोप भी है। कुछ दिन पहले बलूचिस्तान में एक भयावह घटना सामने आई थी, जिसमें लोगों को बस से उतार कर उन्हें लाइन में खड़ाकर गोलियां बरसाई गईं। ऐसी दो अलग-अलग घटनाओं में करीब 31 लोगों की जान ली गई। महरंग बलोच इन्हीं अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं।

PM Modi क्यों जा रहे हैं सिंगापूर और ब्रुनेई? भारत को क्या होगा इससे फायदा

कौन हैं Mahrang Baloch?

महरंग बलोच, 31 साल की हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। वो 2006 से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। 2011 में उनके पिता का अपहरण हुआ था और बाद में उनका शव बुरी हालत में मिला था। फिर 2017 में महरंग के भाई को भी किडनैप कर लिया गया था। 2019 में महरंग बलोच ने BYC संगठन बनाई, जो बलूचिस्तान के पीड़ित लोगों की मदद करने का काम करती है। महरंग अपनी पावरफुल स्पीच के जरिए सैंकड़ों लोगों को प्रभावित कर चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें पहले मौत और शव देखने से भी डर लगता था। वो कहती हैं कि ‘मैंने अपने पिता को दी गई यातनाएं और उनका क्षत-विक्षत मृत शरीर देखा…15 सालों में अपने कई करीबियों के शव देखे हैं मैंने, अब मुझे मौत नहीं डराती है’।

खुद को भगवान का दूत मानने लगे हैं Donald Trump? जानलेवा हमले पर फिर कही ऐसी बात, सुनकर भौंचक्के रह गए लोग

कैसे Pakistan की नाक में किया दम?

बता दें कि बलूचिस्तान ने पाकिस्तान की नाक में दो तरीकों से दम करके रखा है। पहला BLA संगठन की ओर से लगातार हो रहे हमले और दूसरी मुसीबत बन चुकी हैं महरंग बलोच, जो बेहद शांति से पाकिस्तानी सरकार पर ऐसा प्रेशर बना रही हैं जिसका तोड़ कोई नहीं निकाल पा रहा है। महरंग बलोच, बलूचिस्तान में विद्रोही संगठनों के करीब 70 से अधिक लोगों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। वो शांतिपूर्ण प्रदर्शन तो कर रही हैं लेकिन उनके भाषण इतने पावरफुल हैं कि वो दुनिया भर से समर्थन जुटा चुकी हैं। बलूचिस्तान में महरंग बलोच ने कई महिलाओं को भी इकट्ठा करने में कामयाबी हासिल की है।

Utkarsha Srivastava

राइटर, रिपोर्टर और स्टोरी टेलर, उत्कर्षा श्रीवास्तव मीडिया में एक दशक का अनुभव रखती हैं। इन्हें कई बड़े संस्थानों में काम करने का अनुभव है। उत्कर्षा ने मीडिया की पढ़ाई की है और इंटरनेशनल राजनीति में इनकी खास दिलचस्पी है, इसके अलावा भारत की राजनीति और एजुकेशन के मुद्दों पर भी इनकी बराबर पकड़ है।

Recent Posts

Delhi Weather Report: दिल्ली में कड़ाके की ठंड कहर जारी! बारिश का अलर्ट और प्रदूषण का भी बढ़ा स्तर

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में इस साल के अंत से पहले…

1 minute ago

‘वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…’ जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?

जयशंकर ने कहा कि भारत आज एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है । पिछले दशक…

7 minutes ago

Bihar Weather: मौसम लेगा जल्द ही करवट, इस दिन होगी जमकर बारिश, IMD का अलर्ट जारी

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: देशभर में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखने…

17 minutes ago