India News (इंडिया न्यूज),Israel Hezbollah War: लेबनान में चल रही इजरायली कार्रवाई के बावजूद हिजबुल्लाह के हमले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में हिजबुल्लाह ने कई इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है और दर्जनों बार इजरायली हवाई रक्षा में सेंध लगाई है। जैसे-जैसे इजरायल लेबनान में अपने अभियान का विस्तार कर रहा है, हिजबुल्लाह ने अपने हमलों का दायरा बढ़ाया है और तेल अवीव तथा प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर पर भी रॉकेट तथा ड्रोन दागे हैं। हिजबुल्लाह के इन हमलों के कारण नेतन्याहू मंत्रिमंडल को अपना स्थान बदलना पड़ा है। हिब्रू मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री कार्यालय या आईडीएफ मुख्यालय में बैठक नहीं करेगा। यह नया प्रोटोकॉल आज से ही लागू हो जाएगा।

बैठकों का स्थान क्यों बदला गया?

वाईनेट समाचार आउटलेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि नेताओं और सरकारी इमारतों पर हमले की कोशिशों के कारण बैठकों का स्थान बदला गया है। जबकि वाल्ला समाचार साइट का कहना है कि इस महीने की शुरुआत में कैसरिया में नेतन्याहू के निजी आवास पर ड्रोन हमले के बाद यह निर्णय लिया गया है।

इजरायल की वायु रक्षा में एक और सिस्टम जुड़ने जा रहा है। इजरायली रक्षा निदेशक ने कहा कि लेजर वायु रक्षा प्रणाली आयरन बीम के एक साल में चालू होने की उम्मीद है। आयरन बीम को आयरन डोम के साथ मिलकर काम करने और छोटे प्रोजेक्टाइल को मार गिराने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके चालू होने से हिजबुल्लाह और हमास द्वारा दागे जाने वाले रॉकेट और ड्रोन को रोकने में मदद मिलेगी।

नेतन्याहू सरकार पर बढ़ा दबाव

एक साल के युद्ध के बाद भी इजरायली बंधकों को रिहा न कर पाने के बाद इजरायल के पीएम नेतन्याहू पर दबाव बढ़ता जा रहा है। रविवार को उनकी एक बैठक में एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ कई सवाल उठाए और उनके भाषण को बीच में ही रोक दिया। बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर तेल अवीव में रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इजरायल और हमास अभी तक युद्धविराम पर नहीं पहुंच पाए हैं।

वैज्ञानिकों ने खोज लिया धरती का विकल्प? इस ग्रह पर घर बना सकेंगे इंसान, 12 दिन जितना बड़ा होगा 1 साल…7 पीढ़ी तक जिंदा रहेंगे लोग

जो दुनिया के ताकतवर देश नहीं कर पाए छोटे से मुस्लिम देश ने इजरायल के साथ मिलकर किया वह काम, फटी रह गईं अमेरिका की आंखें