India News(इंडिया न्यूज), Pakistan Parliament Video: पाकिस्तान की संसद (Pakistan Parliament) का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल होता दिखाई दिया, जिसमें एक महिला मंत्री, स्पीकर महोदय के साथ बहस करती नजर आईं। इन मोहतरमा ने स्पीकर से कहा कि वो तभी बात करेंगी जब स्पीकर महोदय उनकी आंखों में आंखें डालकर देखेंगे। इस मजेदार बहस पर संसद में खूब ठहाके लगे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ। अपने अंदाज के जरिए इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं ये मंत्री इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Pak PM Imran Khan) पर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में रह चुकी हैं।
कौन हैं Pakistan Parliament Video में नजर आ रहीं सांसद?
पाकिस्तान की संसद से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसमें मंत्री और स्पीकर अयाज सादिक के बीच दिलचस्प बातचीत सुनने को मिली थी। इस वीडियो में नजर आईं मंत्री का नाम जरताज गुल वजीर हैं। जरताज, इमरान खान कैबिनेट में पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। अपने तेज तर्रार अंदाज लेकर मशहूर ये पाकिस्तानी महिला सांसद डेढ़ लाख वोटों से जीतकर संसद पहुंची हैं और अपनी बात बेबाकी से सबके सामने रखने की वजह से आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं।


Pakistani Minister Zartaj Gul Wazir
Former PM Imran Khan पर कही थी ऐसी बात
इससे पहले जरताज तब खबरों में आ गई थीं, जब उन्होंने पूर्व पीएम इमरान खान की तारीफों के पुल बांधते हुए बयां करते हुए उनकी ‘किलर स्माइल’ पर कमेंट कर दिया था। उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि ‘मुझे लगता है कि वो सबसे अच्छे, करिश्माई व्यक्ति हैं। वो जो उनकी कातिल मुस्कान है, जब कभी वो बैठक कक्ष में दाखिल होते हैं, तो उनका करिश्मा हमारे संदेहों को उड़ा ले जाता है’। गुल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनकी ग्लैमरस इंस्टा रील्स आए दिन वायरल होती नजर आती हैं।
Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईसाई धर्म के शख्स को मौत की सजा, सोशल मीडिया पर डाली थी ये पोस्ट