India News (इंडिया न्यूज), Yana Mir: याना मीर का वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मीर ब्रिटेन की संसद में जोरदार भाषण देती नजर आ रही है। जिसमें वो कहती सुनी जा सकती हैं कि “मैं मलाला यूसुफजई नहीं हूं, क्योंकि मैं अपने देश, भारत में स्वतंत्र और सुरक्षित हूं। अपनी मातृभूमि कश्मीर में जो भारत का हिस्सा है।”
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली-यूपी के बाद महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर कांग्रेस का मंथन, 39 सीटों पर समझौता…
कौन है याना मीर
बता दें कि याना मीर जम्मू-कश्मीर की रहने वाली एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार हैं। वह श्रीनगर में रहती हैं। लोगों का कहना है कि वह कश्मीर की पहली महिला यूट्यूब व्लॉगर हैं जो राजनीति कवर करती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 200,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके चैनल पर 165 से अधिक वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं।
याना का जन्म कश्मीर के अनंतनाग में हुआ था। उनके दादा एक पुलिसकर्मी के रूप में कार्यरत थे। कश्मीर में पढ़ाई के बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी और मुंबई कॉलेज से पूरी की है। वह लगातार युवाओं और महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती नजर आती रहती हैं। अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के दुष्प्रचार की आलोचना की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कश्मीर में सुरक्षित और आजादी महसूस करती हैं। जो भारत का अभिन्न अंग है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है।
भी पढ़ें- America: मां ने अपने 4 बच्चों को जिंदा जलाया, खुद भी की आत्महत्या