India News (इंडिया न्यूज), Houthis Missile Attack On Israel : कई मोर्चों पर एक साथ जंग लड़ रहे इजरायल के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले गाजा फिर लेबनान और उसके बाद ईरान के साथ हुए संघर्ष में इजरायल को काफी नुकसान पहुंच रहा है। IDF मौत बनकर अपने दुश्मनों पर बरस रही हैं। लेकिन ताजा खबर के मुताबिक रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जान खतरें में पड़ गई थी। यमन के हूती विद्रोहियों ने करीब 2200 किलोमीटर दूर सेंट्रल इज़रायल पर बैलिस्टिक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर दिया था। हूती प्रवक्ता याह्या सारी के मुताबिक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से सेंट्रल इज़रायल में एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया गया है। याह्या सारी ने बताया कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य पर हमला किया है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि मिसाइल का टारगेट कहां पर था और क्या था।
याह्या सारी ने आगे कहा कि जब तक गाजा पर इजरायल का हमला रुक नहीं जाता और घेराबंदी नहीं हटा ली जाती है, तब तक हूती विद्रोहियों की तरफ से और भी ज्यादा मिसाइल और ड्रोन
हमले किए जाएंगे।
हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल हमले को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इज़रायली पब्लिक ब्रॉडकास्टर KAN ने पहले बताया था कि यमन से लॉन्च की गई एक मिसाइल को एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा रोक दिया गया था. इजरायली सेना ने भी दावा किया कि उसने यमन से लॉन्च की गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही मार गिराया। वहीं हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि मिसाइल ने अपना लक्ष्य हासिल किया है। इसके अलावा यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदीदाह के पास के निवासियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने उत्तर की ओर तेजी से बढ़ते एक बड़े रॉकेट को देखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने एक बयान में कहा कि मिसाइल के कारण मध्य इजरायल के कई शहरों में सायरन बजने लगे। जानकारी के मुताबिक मिसाइल या इंटरसेप्टर के टुकड़े यरूशलम के निकट जुर हदस्साह नामक समुदाय के एक किंडरगार्टन के खेल के मैदान में गिरे, जिससे कुछ नुकसान हुआ है। फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर के पास हलहुल में भी इस मिसाइल के कुछ टुकड़े गिरे। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि यमन के हूती विद्रोही नवंबर 2023 से ही इजरायल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू किए हैं। इसके पीछे की वजह गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई को बताया गया है। इसके अलावा लाल सागर में इजरायल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है।
India News (इंडिया न्यूज),Avadh ojha: मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा 'राजनीति की क्लास'…
Sambhal Shahi Masjid: मुरादाबाद के सरकारी गजेटियर में दावा किया गया है कि हरिहर मंदिर…
Nitin Gadkari: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए जहां दो उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा…
India News (इंडिया न्यूज),UP RTE Admission 2025: UP के मथुरा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम…
India News (इंडिया न्यूज),Avadh ojha: मोटिवेशनल स्पीकर और मशहूर आईएएस टीचर अवध ओझा आम आदमी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: आगामी महाकुंभ 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर…