इंडिया न्यूज, स्विटजरलैंड।
WHO’s Warning विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट में ये बात आई है कि अगले साल तक दुनिया में करीब 200 करोड़ इंजेक्शन सिरिंज की कमी देखी जा सकती है, क्योंकि इस समय दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से बड़े स्तर पर सिरिंज का इस्तेमाल किया जा रहा है।

विश्व में 725 करोड़ डोज दी जा चुकी (WHO’s Warning)

आंकड़ों के अनुसार अभी तक पूरे विश्व में 725 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इनमें सिंगल, डबल और बूस्टर डोज शामिल हैं। ज्ञात रहे कि हर डोज के लिए अलग सिरिंज का इस्तेमाल ही होता है, इसलिए खपत बढ़ रही है।

बीमारियों से बचाने का मिशन धीमा होगा (WHO’s Warning)

हऌड के डिविजन आॅफ एक्सेस टु मेडिसिन एंड हेल्थ प्रोडक्ट्स की सीनियर एडवाइजर लिसा हेडमैन ने अगले वर्ष तक हमारे पास वैक्सीनेशन को लेकर सिरिंज की कमी हो सकती है। वहीं उनका कहना है सिरिंज के प्रोडक्शन में तेजी लाने की जरूरत है, क्योंकि इसकी कमी से जमाखोरी के हालात बन सकते हैं।

Also Read : Encounter In Kashmir जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर

Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी

Connect With Us : Twitter Facebook