INDIA NEWS (DELHI): हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि ओरियो बिस्किट हलाल नहीं हैं, क्योंकि ओरिओ बिस्कुट में सूअर का अंश और अल्कोहल है। हम आपको बताना चाहते हैं कि यह गलत है। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बिस्किट में पशुओं से जुड़ी सामग्री जैसे ग्रीस और वसा नहीं है।

ओरियो बिस्किट हलाल है या हराम

इस बात को लेकर मुस्लिम देशो में एक अफवाह फैला हुआ है। जिसमे सोशल मीडिया पर ओरिया बिस्किट के गैर-हलाल होने के दावा किया जा रहा है। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात अधिकारियों ने यह स्पस्ट करते हुए जानकारी दिया।

यूएई मंत्रालय के अधिकारियों को कहना पड़ा है कि ओरियो बिस्किट में कोई पशु-मूल सामग्री या डेरिवेटिव जैसे ग्रीस और वसा का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इस तहत यह बात साफ हुआ की, सोशल मीडिया पर बिस्किट को हराम होने को लेकर किए जा रहे तमाम दावे फेक हैं।
साथ ही ओरिओ बिस्कुट पर किये गए सभी दावे गलत साबित हुए।