India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bilawal Bhutto will become the PM of Pakistan : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) को पीएम और जरदारी को राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतारने की घोषणा की है। वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी पीएम के पद के लिए उम्मीदवार होंगे, अब जरदारी आगामी चुनावों के बाद फिर से राष्ट्रपति की भूमिका निभाएंगे।
8 फरवरी को होंगे आम चुनाव
वहीं अगले साल 8 फरवरी 2024 को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की ही घोषणा कर डाली। आपको बता दें जरदारी, 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बन थे। वहीं बिलावल ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया। पार्टी के प्रवक्ता कुंडी ने कहा कि चुनाव आठ फरवरी से आगे नहीं टलने चाहिए। वहीं पार्टी ने दावा किया कि वह चुनाव में उतरने के लिए तैयार है। बिलावल भुट्टो ने अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था।
ये भी पढ़ें –
Animal: ‘एनिमल’ में छोटा सा किरदार निभाने वालीं Tripti Dimri ने वसूली मोटी रकम, जाने कितनी ली फीस
जेरार्ड डेपार्डियू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस इमैनुएल डेबेवर ने खुद की ली जान