India News (इंडिया न्यूज), US Elections 2024: इसी साल नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इस बार के चुनाव में दुनिया के सबसे ताकतवर देश में भी भारत की ही तरह चुनावी कैंपेन देखने को मिल रहा है। जहां के चुनावी वादों में मुफ्त बिजली भी शामिल है। बता दें अब दिल्लीवासियों की तरह ही अमेरिकी नागरिकों को भी मुफ्त बिजली मिलेगी। दरअसल, मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैं 12 महिनों के भीतर ऊर्जा और बिजली की लागत को आधा कर दूंगा। हम अपनी पर्यावरण संबंधी मंजूरियों में गंभीरता से तेजी लाएंगे और अपनी बिजली क्षमता को तेजी से दोगुना करेंगे। इससे महंगाई कम होगी और अमेरिका और मिशिगन कारखाने बनाने के लिए धरती पर सबसे अच्छी जगह बन जाएंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि ट्रंप ने ऐलान किया है कि वो बिजली के दाम आधे कर देंगे। अमेरिका में मुफ्त मिठाई पहुंचेगी। आपको बता दें कि भारत में चुनाव का मौसम आते ही सभी पार्टियां मुफ्त मिठाई यानी वादे करने लगती हैं। नेता जनता को लुभाने के लिए कई वादे करते हैं। दिल्ली में महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली… ऐसे कई वादे कई राज्यों में चल रहे हैं और पूरे भी हो रहे हैं। अमेरिकी चुनाव में इस तरह की मिठाई पहली बार देखने को मिल रही है।
केजरीवाल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ट्रंप कहते नजर आ रहे हैं, ‘मिशिगन में रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव खत्म होने के बाद अगर मैं 12 महीने के अंदर पदभार संभालता हूं तो बिजली के बिल, जिसमें कार, एयर कंडीशन और ऊर्जा बिल और पेट्रोल की कीमत भी 50% कम हो जाएगी। हमारे पास इससे निपटने की ताकत है। हमें जहाज या लंबी ट्रेन की जरूरत नहीं है। हमारे पास सब कुछ है। हमें पाइपलाइन बनानी होगी, यह ट्रेन से ले जाने से कहीं ज़्यादा किफ़ायती और सुरक्षित है।’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘मेरे पदभार संभालने के एक साल के भीतर आपको यह सुविधा मिल सकती है। सभी कीमतें 50% से ज़्यादा कम हो जाएँगी। महंगाई बहुत कम होगी। यह बहुत बड़ी बात है।’ लेकिन, ऐसा करने के लिए हम पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाएँगे। हम पर्यावरणविदों से संपर्क करेंगे। इसके साथ ही हम अमेरिका और मिशिगन को महान बनाएंगे।
Sadhu Supports PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को…
India News (इंडिया न्यूज), Ayushman Card: बिहारवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी सौगात…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Update: सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…
Right Time & Way To Sleep At Night: शास्त्रों के अनुसार, सुबह उठते समय दाहिनी…
Delhi Metro Fight: 'दिल्ली मेट्रो' में कदम रखते ही माहौल 360 डिग्री बदल जाता है!…
India News (इंडिया न्यूज), MP Collector: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कलेक्टर, रवींद्र कुमार चौधरी…