India News ( इंडिया न्यूज़ ) Lip Filler turned Skin Cancer : ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला इन दिनों सुर्खियों में है। बता दें 64 साल की महिला ने जब अपने निचले होठ पर एक सूखा धब्बा देखा तो उन्हें लगा कि ये सर्दी का घाव है लेकिन जब महीन के अचानक दर्द हुआ तो यह पता चला कि उसके होंठ पर छाले वास्तव में आम नहीं बल्कि स्किन कैंसर के कारण दर्द हो रहा हैं। उन्हें अब स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी) का उपचार दिया गया। होठों की सर्जरी के दौरान चार राउंड के लिप फिलर के कारण यह महिला स्किन कैसर का शिकार हो हुई। वहीं सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ और ब्रिटिश स्किन फाउंडेशन के प्रवक्ता डॉ. पेनेलोप प्रात्सु ने कहा कि यह यूके में दूसरा मामला है जिसमें दर्ज हो रहे स्किन कैंसर के मामले।
बता दें, जब इसकी शुरुआत हुई, उस समय पॉलीन और उनके पति एलिकांटे, स्पेन में रहते थे। सब से पहले उनको सितंबर 2020 में, उन्हें एहसास हुआ कि घाव ठीक नहीं हो रहा है और वो अपने स्थानीय डॉक्टर के पास पहुंची। निर्धारित क्रीमों से कोई परिणाम न देखकर, पॉलीन ने एक स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट किया, जिसने घाव को जलाने की कोशिश करके घाव का इलाज किया। उनके क्लिनिक में बार-बार जाने के बाद, उसने देखा कि उसके होठ काले पड़ रहे थे और हर सुबह वह खून से लथपथ बिस्तर की चादर के साथ उठती थी।
डॉक्टर ने नवंबर 2020 में घाव की बायोप्सी कराई। तीन सप्ताह बाद पता चला कि पॉलीन को स्किन कैंसर है। उन्होंने कहा, “सात साल में यह पहली बार था कि हमारे तीनों बेटे हमारे साथ स्पेन में थे और मैं घर जाकर उन्हें बताना नहीं चाहती थी। बायोप्सी से यह भी पता चला कि उसके होठ का कैंसर उसकी ठुड्डी तक फैल गया था और उसे बताया गया कि इसे तुरंत सर्जरी के माध्यम से हटाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…