Fire In The Stadium
इंडिया न्यूज, एंडोरा:
एंडोरा के एस्टाडी नेकिओनल स्टेडियम में भीषण आग लग गई। कुछ घंटों बाद ही यहां वर्ल्ड कप फुटबॉल क्वालीफायर्स मैच इंग्लैंड और एंडोरा के बीच होना था लेकिन स्टेडियम में भीषण आग लगने के कारण ये मैच शनिवार शाम 7.15 (एंडोरा के समयानुसार, 12.15 अट रविवार भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा।

स्काई स्पोर्ट्स न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो जारी कर इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि एस्टाडी नेकिओनल स्टेडियम में इंग्लैंड और एंडोरा के बीच वर्ल्ड कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला जाना था लेकिन इससे पहले यहां आग लग गई। इस आग में कोई व्यक्तिगत नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ प्रॉपर्टी डैमेज हुई है।

आग की घटना के दौरान यूएफा और एंडोरा फुटबॉल एसोसिएशन के स्टाफ मेंबर्स के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि आग लगने से पहले कुछ वेल्डिंग का कार्य हो रहा था। इस आग की घटना में डगआउट और वीडियो असिस्टेंट रेफरी का मोनीटर भी जलकर राख हो गया।

Connect Us : Twitter Facebook