India News(इंडिया न्यूज),World Powerful Countries: भारत की विदेश नीति को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है जिसके बाद अमेरिकी एक कंपनी ने एक रैकिंग मॉडल जारी किया है। जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर देशो की लिस्ट जारी की है। जिसमें भारत के स्थान को लेकर बातें तेज हो रही है। जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश लगातार प्रयास कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, बात अगर रक्षा की क्षेत्र को लेकर करें तो आज भारतीय सेना के पास एक से बढ़कर एक ऐसी मिसाइल और हथियार मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद वैश्विक स्तर पर देखा जाए तो भारत दुनियाभर की 10 सबसे पवारफुल ताकतों में शामिल नहीं है। वहीं एक यूएस पब्लिकेशन की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. ‘यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट’ की ओर से जारी पावरुफल देशों की लिस्ट में भारत को 12वां स्थान मिला है।
वहीं बात जारी रिपोर्ट की करें तो, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, जर्मनी, रूस, चीन और यूनाइटेड स्टेट्स दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देश हैं। लिस्ट में 11वें नंबर पर फ्रांस और 12वें नंबर पर भारत है। इस रैंकिंग में जापान को दक्षिण कोरिया के बाद जगह मिली है। यह रैंकिंग मॉडल ग्लोबल मार्केटिंग कम्यूनिकेशन कंपनी WPP के बीएवी ग्रुप और यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने मिलकर तैयार किया है. इसमें भारत को 100 से में 46.3 पॉइंट दिए गए हैं।
वहीं इस मामले में जारी रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, भारत को ताजमहल, हुमांयू टॉम्ब, कोणार्क के सूर्य मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों जैसे ऐतिहासिक खजाने के लिए जाना जाता है। वहीं रिपोर्ट मे कहा गया कि आधुनिक भारत ने भी सांस्कृतिक योगदान में भागीदारी दी है। भारत की फिल्म इंडस्ट्री दुनियाभर के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा फिल्म बनाने वाली इंडस्ट्री है. भारत के पास 1980 से अब तक तीन बुकर प्राइज विजेता सरमान रशदी, रवि शंकर और अली खान अकबर हैं।
ये भी पढ़े:-
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…