India News (इंडिया न्यूज),Xi Jinping: अभी देश दुनिया के हालात कुठ ठीक नहीं चल रहे है। जिसको लेकर कई सारी बातें सामने आती रहती है। वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका में भूमी कब्जा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें जिनपिंग का कहना है कि, चीन ने कभी भी किसी विदेशी जमीन की एक इंच भूमि पर कब्जा नहीं किया और न ही हमने कभी कोई युद्ध शुरू किया। जानकारी के लिए बता दें कि, शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं। जिस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की।

बाइडेन से पूछा गया यह सवाल

जो बाइडेन और जिनपिंग की अहम बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जब जो बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह अभी भी शी जिनपिंग को तानाशाह समझते हैं? तो इस पर बाइडेन ने कहा कि वह यकीनन हैं। जो बाइडेन ने कहा था कि वह एक ऐसे देश की अगुवाई कर रहे हैं, जो कम्युनिस्ट है। इस संदर्भ में वह तानाशाह हैं। चीन की सरकार का कामकाज हमारी सरकार से बिल्कुल ही अलग है। उनका काम करने का तरीका बेहद अलग है।

मंत्रालय की प्रवक्‍ता माओ न‍िंग ने कही ये बात

वहीं, मंत्रालय की प्रवक्‍ता माओ न‍िंग ने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने फायदे के ल‍िए संबंधों को खराब करने का काम कर रहे हैं। बता दें, दोनों देशों के संबंधों को ध्‍वस्‍त करने का प्रयास करते हैं लेक‍िन इसमें वो कामयाब नहीं होंगे। उन्‍होंने जो बाइडेन का नाम ल‍िये ब‍िना कहा कि जो भी दोनों देशों के बीच फूट और व‍िवाद खड़ा करने का प्रयास करते हैं, वो यह सब जानते हैं।

 

ये भी पढ़े