India News (इंडिया न्यूज़), Jannat Ki Hoor Will Be Extremely Beautiful: हाल ही में एक मौलाना ने दावा किया है कि जिहादियों को जन्नत में 72 हूरें मिलेंगी। एक और मौलाना का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है जिसे पिछले साल शेयर किया गया था। वीडियो में पाकिस्तान का एक मौलाना कहता है कि जन्नत की हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती है। यह मौलाना पाकिस्तान का तारिक जमील है, जिसके वीडियो पर लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि मौलाना के पास बेबुनियाद किस्सों और कहानियों की पूरी फैक्ट्री है।
मौलाना तारिक जमील ने कहा, “जन्नत में एक नहर है जो मोतियों से भरी हुई है। उसके अंदर कस्तूरी और केसर बहते हैं। जब अल्लाह जन्नत से लड़की बनाता है तो उस पर अपनी रोशनी डालता है और 130 फीट लंबी लड़की निकलती है। जन्नत का फरिश्ता मां के पेट से पैदा नहीं होता।” मौलाना ने आगे कहा, “जन्नत का फरिश्ता अगर सूरज की तरफ उंगली उठाए तो सूरज दिखाई नहीं देगा क्योंकि जन्नत का फरिश्ता 130 फीट लंबा होता है। अगर तुम पांच फीट लंबे हो गए तो जन्नत का फरिश्ता तुम्हें अपनी जेब में डाल लेगा।”
मौलाना ने आगे कहा, “फिर अल्लाह हमें भी 130 फीट लंबा बनाएगा। अल्लाह ने आदम और हव्वा को 130 फीट लंबा बनाया था।” तारिक जमील ने कहा, “अल्लाह के हुक्म पर हूरें जन्नत में गीत गाती हैं। वो बहुत खूबसूरत होती हैं और उनके बाल 130 फीट लंबे होते हैं। जब हूरें अपने बाल हिलाती हैं तो रंग-बिरंगी रोशनियां चमकने लगती हैं और पूरा जन्नत रोशनी से भर जाता है।”
मौलाना ने बताया कि जन्नत की हूरें इतनी खूबसूरत होगी कि जब किसी की नजर पहली बार उस पर पड़ेगी तो वह शख्स 40 साल तक बिना पलक झपकाए उसे देखता रहेगा। जब कोई शख्स जन्नत की हूरें से गले लगेगा तो उसमें इतना खो जाएगा कि उससे दूर होने में उसे 70 साल लग जाएंगे। उन्होंने बताया कि जन्नत की हूरों की लार की बूंदें अगर समुद्र में भी गिरें तो उसका पानी शहद से भी मीठा हो जाएगा। मौलाना कहते हैं कि जन्नत की परी ऐसे शख्स के नसीब में होती है जो अल्लाह की मर्जी और उसके बताए रास्ते पर चलता है। इस वीडियो को देख यूजर्स मौलाना को ‘झूठ की फैक्ट्री’ बता रहें हैं।
मौलाना कहते हैं कि जन्नत की खुशियां ऐसे इंसान के नसीब में होती हैं जो अल्लाह की मर्जी और उसके बताए रास्ते पर चलता है। उन्होंने यह भी बताया कि जन्नत में मोतियों से भरी एक नहर है, जहां से पूरी तरह सजे-धजे हुर्रे पैदा होते हैं। हुर्रे सौ जोड़ी कपड़े पहनते हैं। उनका लहंगा तीन मील तक घूमता रहता है।
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…