इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Youngest iOS App Developer Hana): ऐपल के सीईओ टिम कुक टेक ने भारतीय मूल की बेटी को नौ साल की उम्र में ऐप डिवेलपर बनने के लिए बधाई दी है। हाना मोहम्मद रफीक नाम की यह भारतीय होनहार दुबई में रहती है और वह आईओएस ऐप डिवेलपर के तौर पर काम कर रही है। हाना ने दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक, टिम कुक को एक ईमेल भेजा था जिसके जवाब में उन्होंने इस लड़की को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को 450 मिलियन डॉलर देने के लिए भारत ने की अमेरिकी की कड़ी आलोचना
ईमेल में हाना ने टिम कुक से उसकी ऐप का प्रिव्यू करने को कहा था। जवाब में ऐपल सीईओ ने उपलब्धि हासिल करने व इतनी कम उम्र में ऐप तैयार करने के लिए उसे बधाई दी। उन्होंने कहा, अगर हाना ऐसे ही जुटी रही तो वह भविष्य में और भी बेहतरीन काम करने के काबिल हो सकती है।
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का अनुमान, पहाड़ों में बर्फबारी व भूस्खलन
हाना ने टिम कुक को ईमेल भेजकर अपनी स्टोरीटेलिंग ऐप हानास की जानकारी दी थी। उसने इस ऐप को खुद तैयार किया है। गौरतलब है कि हानास एक फ्री आईओएस ऐप है और इसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों के लिए कहानियां रिकॉर्ड कर सकते हैं। हाना का कहना है कि उसने ऐप आठ साल की उम्र में ही तैयार कर ली थी।
हाना के अनुसार हानास ऐप बनाने के लिए उसे कोड की लगभग 10,000 लाइनें लिखनी पड़ीं। उसने बताया कि वह जब पांच साल की थी तभी से कोडिंग कर रही है और उसने ऐप बनाने के लिए किसी प्री-मेड थर्ड-पार्टी लाइब्रेरीज, क्लासेज या कोड्स की सहायता नहीं ली है।
माता-पिता की मदद से खुद हाना और उसकी बहन लीना ने कोडिंग सीखी है। लीना ने एक वेबसाइट भी तैयार की है, जिसकी मदद से बच्चों को पढ़ा सकते हैं। हाना आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने की इच्छुक है। इसके बाद वह ऐपल से जुड़ना चाहती है।
ये भी पढ़ें : पीएफआई के 200 ठिकानों फिर एनआईए के छापे, 170 सदस्य हिरासत में लिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…