India News (इंडिया न्यूज), Zaid Hamid Viral Video: भारत के खिलाफ बोलने वाले पाकिस्तानी टीवी होस्ट जैद हामिद ने एक बार फिर गजवा-ए-हिंद को लेकर भड़काऊ बयान दिया है। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें जैद हामिद ने कहा कि, ‘गजवा-ए-हिंद के बारे में यह अच्छी तरह समझ लें कि यह बहुत भयानक युद्ध होगा।’ टीवी डिबेट में नजर आने वाला यह शख्स हिंदुओं के खिलाफ हमेशा जहर उगलता रहता है। वीडियो कब का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन जैद ने जो बातें कही हैं, उससे पाकिस्तानियों की मानसिकता जरूर सामने आती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किताब लिख चुकीं मधु पूर्णिमा किश्वर समेत कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है।

जैद का हिंदुओं के खिलाफ दुष्प्रचार

जैद हामिद ने कहा, “यह बहुत भयानक युद्ध कई सालों तक चलेगा। यह एक ऐसा युद्ध है जिसमें एक बार, आखिरी बार जब भारत मुसलमानों के कब्जे में आएगा, तब यह हमारे पास ही रहेगा। मूर्तिपूजकों की आखिरी नस्ल हिंद में ही बची है। पूरी मुस्लिम दुनिया में आपको ऐसे मुशरिक (बहुदेववादी) कहीं नहीं मिलेंगे, जैसे हिंद में मिलते हैं, यह वही नस्ल है जिसने काबा के अंदर मूर्तियां रखी थीं और अब उन्होंने वही मूर्तियां और उस जैसी हजारों मूर्तियां और भगवान भारत में रख दिए हैं।”

अभिनेता विजय ने चेन्नई में जीत के प्रतीक के रूप में पार्टी का झंडा उतारा

‘ये सारी मूर्तियाँ नष्ट हो जाएँगी’

जैद हामिद ने आगे कहा, “एक बार फिर ये सारी मूर्तियाँ नष्ट हो जाएँगी। सभी मंदिर उसी तरह नष्ट हो जाएँगे जैसे महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर और दूसरे मंदिरों को नष्ट किया था। अब मूर्ति पूजा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। जाहिर है यह युद्ध भीषण होगा। यह एक दिन का युद्ध नहीं है।” इस पाकिस्तानी की बात सुनकर कई भारतीयों ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताया है। एक यूजर ने लिखा है कि आज के समय में कोई सभ्यता को नष्ट करने की बात कैसे कर सकता है। कई भारतीयों ने गुस्सा जाहिर किया है।

कौन है जैद हामिद

जैद हामिद खुद को पाकिस्तान का रणनीतिक सुरक्षा विशेषज्ञ बताता है। उसे आईएसआई का करीबी माना जाता है। जैद का कहना है कि वह सोवियत-अफगान युद्ध में लड़ चुका है। वह इस्लामिक शासन के पक्ष में है। कट्टरपंथी और हिंदुओं के खिलाफ बोलने वाला कैमरे के सामने लाल टोपी पहने नजर आता है। वह हर दिन भारत के खिलाफ बोलता है। खालिस्तान के मुद्दे को भड़काना हो या हिंदुओं को कमजोर दिखाना हो, वह सोशल मीडिया पर अपना प्रोपेगेंडा फैलाता है।

Kolkata Rape-Murder Case: जिस लड़की के साथ हुई रूह कंपा देने वाली हैवानियत, कैसी जिंदगी चाहती थी वो, डायरी की पर्सनल बातें पढ़ रो पड़ेगे