विदेश

ZIRAB ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, मोसाद से भी शातीर है ये खुफिया विंग…..खौफ में जी रहे हैं पाक सैनिक

India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:9 नवंबर को क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ। इसका निशाना पाकिस्तानी सेना थी, जो इन्फैंट्री स्कूल से ट्रेनिंग कोर्स पूरा करने के बाद जफर एक्सप्रेस से यात्रा करने जा रही थी। ट्रेन 9 बजे आनी थी, लेकिन उससे पहले ही एक बड़ा आत्मघाती हमला हो गया और उस हमले में दो दर्जन से ज्यादा सैनिक मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली और इसका श्रेय मजीद ब्रिगेड के आत्मघाती हमलावरों को दिया और पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने की जमीन ZIRAB (जेफिर इंटेलिजेंस रिसर्च एंड एनालिसिस ब्यूरो) की खुफिया विंग ने तैयार की। इस हमले से कुछ दिन पहले पहली बार बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने आधिकारिक तौर पर अपने खुफिया विंग के नाम की घोषणा की। इस विंग ने हमले के लिए वह दिन चुना, जब करीब 200 पाकिस्तानी सेना के सैनिक क्वेटा रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

बीएलए ने खुद जारी किया बयान

इस आत्मघाती हमले के बाद बीएलए ने खुद एक बयान जारी किया। इस विंग ने घटना को अंजाम देने के लिए पूरी रेकी की थी। उस इलाके में सेना की हरकत पर नजर रखी गई और आंतरिक और बाहरी स्रोतों से इसकी पुष्टि की गई। उन्हें पता था कि पाकिस्तान की अलग-अलग रेजिमेंट के सैनिक क्वेटा के इन्फैंट्री स्कूल से अपना कोर्स पूरा करके लौटने वाले हैं। यहां तक ​​कि 8 नवंबर को किया जाने वाला हमला भी एक दिन की देरी से 9 नवंबर को किया गया। इसके अलावा पिछले महीने कराची में चीनी नागरिकों पर हुए आत्मघाती हमले की प्लानिंग भी जिर्ब इंटेलिजेंस विंग ने ही की थी। उन्हें पूरी जानकारी थी कि चीनी इंजीनियर और निवेशक कराची एयरपोर्ट से लौट रहे हैं। इसके अलावा 6 नवंबर को बलूचिस्तान के नुश्की जिले में सुरक्षा बलों पर हमला और 4 नवंबर को कादरीबाद में आतंकी हमला भी इसी जिर्ब विंग ने अंजाम दिया था।

दर्जनों हमले कर रहा है बीएलए

बीएलए इसी तरह के दर्जनों हमले कर रहा है और ये पिन प्वाइंट हमले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और चीन के लिए काफी परेशानी भरे हैं। बीएलए पहले से ही धमकी दे रहा है कि जब तक चीन बलूचिस्तान से नहीं निकल जाता, तब तक वह बलूचिस्तान में चीनी नागरिकों को निशाना बनाएगा और ऐसे हमलों का दायरा सिर्फ बलूचिस्तान में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के दूसरे प्रांतों में भी जारी रहेगा। पाकिस्तान के अपने थिंक टैंक भी मानते हैं कि युद्ध के कारण बलूच इंटेलिजेंस ज्यादा ताकतवर हो गया है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची में चीनी नागरिकों पर ZIRAB के हमले ने BLA की खुफिया क्षमताओं को उजागर कर दिया है।

विशेषज्ञों से भरा हुआ है ZIRAB

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने जिस तरह से अपना उत्पात मचाया, वह पूरी दुनिया के सामने है और अब जब बलूच विद्रोहियों ने उत्पात मचाना शुरू किया, तो वह भी सामने आ गया है। तकनीक के युग में BLA ने भी खुद को अपग्रेड किया और किसी भी देश की सेना की तरह अपनी खुफिया विंग बनाई। BLA की ओर से ZIRAB की आधिकारिक घोषणा के दौरान कहा गया कि ZIRAB (जेफिर इंटेलिजेंस रिसर्च एंड एनालिसिस ब्यूरो) बलूच लिबरेशन आर्मी की एक संगठित और समन्वित खुफिया विंग है जिसमें सैकड़ों पेशेवर, शोधकर्ता, मुखबिर, आईटी विशेषज्ञ, डेटा विश्लेषक और जांचकर्ता शामिल हैं और बलूचिस्तान के सभी बड़े और छोटे शहरों में ZIRAB की गुप्त सेल स्थापित की गई हैं। BLA के ये मूक सैनिक दुश्मन के सभी प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करने में सफल रहे हैं।

रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने PM Modi के दूत के साथ मिलकर बनाया ऐसा प्लान, सुनकर चीन-पाकिस्तान के पेट में हो गया दर्द

नसों में जमे गंदे Cholesterol को अब साफ करना हुआ आसान, बस घी में भूनकर खा लिया अगर ये 1 सफेद चीज तो गंदगी मिनटों में होगी बाहर

Divyanshi Singh

Recent Posts

‘केंद्रीय अर्धसैनिक बल, CISF और पुलिस के जवान पैसे लेते हैं तो…’ रिश्वत लेने वालों पर CM Mamata ने ये क्या कह दिया?

CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…

58 minutes ago

पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा

Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…

1 hour ago

हॉकी के बाद बिहार को इस बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मिली मेजबानी, खेल मंत्री मांडविया ने दी जानकारी

India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…

1 hour ago

‘अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में …’, अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान; CM योगी के लिए कही ये बात

India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…

2 hours ago