होम / IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को दी मात, अब क्वालीफ़ायर-2 में राजस्थान से भिड़ेगी बैंगलोर

IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को दी मात, अब क्वालीफ़ायर-2 में राजस्थान से भिड़ेगी बैंगलोर

India News Desk • LAST UPDATED : May 26, 2022, 7:58 am IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की और अब रॉयल चललेन्गेर्स बैंगलोर की टीम 27 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफ़ायर-2 मैच खेलेगी और

क्वालीफ़ायर-2 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली इस साल की दूसरी टीम होगी। इस एलिमिनेटर में हारने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का सीजन यहीं पर समाप्त हो गया है। लीग स्टेज में भी यें दोनों टीमें 1 बार आमने-सामने आ चुकी थी। उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम को 18 रन से मात दी थी।

अब इस एलिमिनेटर मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को पटखनी दे दी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 14 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 193 रन ही बना सकी और 14 रन से यह मैच गवा दिया।

पाटीदार ने रखी जीत की नींव

Rajat Patidar 112* In Eliminator vs LSG

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की पारी को मूमेंटम प्रदान किया।

इस मूमेंटम को रजत ने आखिरी तक कायम रखा और पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रजत पाटीदार ने 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। पाटीदार ने दिनेश कार्तिक के साथ पांचवे विकेट के लिए 92 रनों की नाबाद साझेदारी की। रजत पाटीदार की शतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 207 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बैंगलोर ने बनाई क्वालीफ़ायर-2 में जगह

LSG vs RCB Eliminator

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही। डीकॉक पहले ही ओवर में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मनन वोहरा ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन वें भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए।

इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी जरूर की, लेकिन यह साझेदारी लखनऊ को मैच नहीं जीता पाई। यह साझेदारी टूटते ही लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट्स नहीं लगा पाया।

केएल राहुल ने 79 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बावजूद इसके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को 14 रनों से जीतकर क्वालीफ़ायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली।

RCB की प्लेइंग-11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

LSG की प्लेइंग-11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई

IPL 2022

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया, फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली टीम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Supreme Court: ‘पति का पत्नी की संपत्ति पर कोई नियंत्रण नहीं’, SC का बड़ा फैसला- Indianews
Delhi Mayoral Polls: 26 अप्रैल को होने वाला दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित, जानें वजह- Indianews
सत्ता में आने के लिए बड़ा रोल निभाएगा दूसरा चरण, समझिए हर सीट का सियासी समीकरण
Italy PM Meloni PM Modi Conversation: पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा-Indianews
High Commission of India: NIA को मिली बड़ी सफलता, लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार-Indianews
जम्मू-कश्मीर के नौपोरा इलाके में एनकाउंटर, दो दिनों से जारी है आतंकरोधी अभियान
China building road In PoK: सैटेलाइट इमेज ने खोली चीन की पोल, सियाचिन ग्लेशियर के पास कर रहा यह काम-Indianews
ADVERTISEMENT