होम / KKR vs CSK: सुपर संडे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग-11

KKR vs CSK: सुपर संडे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स होंगे आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग-11

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 23, 2023, 4:30 pm IST

KKR vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) के बीच आज यानी रविवार (23 अप्रैल) को होगा। मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 7:30 बजे से शुरु होंगी। लगातार तीन मैचों में हार चुकी कोलकाता की टीम को चेन्नई खिलाफ मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर वापस लैटना चाहेगी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और टीम चाहेगी की आज का मुकाबला जीत कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करे। माही की टीम ने पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है।

कोलकाता के छह मैचों में चार अंक

कोलकाता ने अपनी शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन पिछले तीन मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के अभी छह मैचों में चार अंक हैं।

जेसन रॉय पर होगी नजर

कोलकाता को अब किसी भी तरह की ढिलाई बरतना टीम को महंगा पड़ सकता है। बल्लेबाज जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन लिटन दास नहीं चल पाए थे। ऐसे में नारायण जगदीशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया जा सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइटराइडर्स: 
जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू/मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.