होम / हंगामे के बीच झारखंड का 4684.93 करोड़ रुपए का बजट पेश

हंगामे के बीच झारखंड का 4684.93 करोड़ रुपए का बजट पेश

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 6, 2021, 8:48 am IST

विपक्ष के भारी विरोध के चलते विधानसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित
इंडिया न्यूज, रांची:
भारी हंगामे के बीच प्रदेश के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने 4,684.93 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए खूब शोरगुल किया। विपक्ष के इस रवैये को देखते हुए विस अध्यक्ष को कार्यवाही रोकनी पड़ी। ज्ञात हो कि विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे के आवंटन को लेकर हंगामे की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी। जैसे ही विस की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा विधायक विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए कमरे के आवंटन को रद करने की मांग को लेकर सदन में हंगामा करने लगे। इसके बाद वे नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। भाजपा विधायकों के इस रवैये से सभी को असुविधा हुई और कार्यवाही भी बाधित हुई। भाजपा विधायकों को स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कई बार शांत रहने की अपील करते हुए उन्हें कार्यवाही सुचारू रखने की अपील की। स्पीकर की अपील के बावजूद भी भाजपा विधायक नहीं माने तो स्पीकर को मजबूरी हाउस सस्पेंड करना पड़ा। इस दौरान भाजपा विधायक जय श्रीराम, हर-हर महादेव के नारे लगाते रहे। विधायकों के इस रवैये के चलते हाउस का काफी समय बर्बाद हुआ। जिससे महत्वपूर्ण मामलों पर बहस नहीं हो सकी। शुक्रवार को कार्य समिति की बैठक में दूसरी पाली में महंगाई और उससे उत्पन्न स्थिति विषय पर बहस के लिए समय निर्धारित किया गया था।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.