India News (इंडिया न्यूज), Indian Navy Bharti 2024: भारतीय मर्चेंट नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इंडियन नेवी द्वारा बंपर भर्ती निकाली गई है। जिसमें लगभग चार हजारों पदो पर भर्ती है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। इन पदों पर 10वीं और 12वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आवदेक के पास आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन के लिए 100 रुपए का शुल्क देना होगा। जिसके बाद उनका चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
पद वैकेंसी वेतन
कुक 203 40 हजार से 60 हजार
मेस ब्वॉय 922 40 हजार से 60 हजार
वेल्डर/हेल्पर 78 50 हजार से 85 हजार तक
इलेक्ट्रीशियन 408 60 हजार से 90 हजार
सीमेन- 1432 38 हजार से 55 हजार
इंजन रेटिंग 236 40 हजार से 60 हजार
डेक रेटिंग 721 50 हजार से 85 हजार
यहां करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप इंडियन मर्चेंट नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। जिसका पता sealanmaritime.in.है । यहां आपको इस पद से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।