India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Govt School Teacher: राजस्थान में जल्द ही शिक्षक भर्ती निकलने वाली है। दरअसल शिक्षा विभाग इन दिनों बजट घोषणा को पूरा करने में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि सीएम भजनलाल ने बजट घोषणा में पांच साल में 4 लाख भर्तियां करने की घोषणा की थी। इनमें से एक लाख भर्तियां चालू वर्ष में ही की जाएंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां शिक्षा में होने वाली हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी विभागों की बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग जल्द ही शिक्षकों की भर्ती करने वाला है। क्योंकि बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं।खुद सीएम भजनलाल शर्मा खाली पदों को भरने की बात कह चुके हैं।
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की मासिक रिपोर्ट में सामने आया है कि शिक्षा विभाग में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि, शिक्षा विभाग में विभिन्न संवर्गों के कुल पदों की संख्या 3,70,873 है और इनमे से 1,25081 पद खाली पड़े हुए हैं। इस पदों के बाद लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
Jaipur News: कॉलेज के बाहर दिखा खूंखार जानवर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा था कि राजस्थान में युवाओं के लिए हमने अगले 5 साल में 4 लाख सरकारी भर्तियां करने का संकल्प लिया है, जबकि इस साल 1 लाख से ज्यादा पदों पर सरकारी भर्तियां प्रस्तावित हैं। ऐसे में अब शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को बेसब्री से इंतजार है। विभाग में शिक्षकों से लेकर प्रिंसिपल तक के हजारों पद खाली हैं। स्कूलों में शिक्षण के पद खाली होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वरिष्ठ अध्यापकों के 25502 और तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 23555 पद खाली पड़े हैं। बड़ी संख्या में पद खाली होने पर विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होना स्वाभाविक है। बेरोजगार युवाओं के नेता हनुमान किसान ने सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार रिक्त पदों पर जल्द भर्ती करे, ताकि स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को भी रोजगार मिल सके।
यूक्रेन को तबाह कर देगी पुतिन की ये चाल, भारत के दोस्त ने बनाएं 5 मास्टर प्लान, अब होगा असली खेला
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…