India News (इंडिया न्यूज), News Anchor: इन दिनों एक और फैंसी जॉब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वो है जर्नलिज्म। टीवी पर एंकर को न्यूज पढ़ते देख कई लोगों की इच्छा होती है कि काश वो भी एक दिन ऐसे ही टीवी पर आएं और लोग उन्हें जाने, नाम और पैसा हो। यही कारण है कि इस फील्ड में अधिकतर युवा एक एंकर बनने का सपना लेकर घर से बाहर निकलते हैं।
लेकिन उन्हे पता नहीं होता है कि क्या करें कहां से पढ़ाई करें। जानकारी के अभाव में ही लोग भटक जाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप एक अच्छे चैनल में एंकर बन सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किन स्किल्स पर काम करना होगा।’
शिक्षा की बात करें तो 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन जर्नलिज्म में ही करें। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है कि आप ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड से कर सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन से जर्नलिज्म करना इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि तीन साल की पढ़ाई में प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया के बारे में बहुत ही गहराई से आपको जानने का मौका मिलेगा।
कॉलेज का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज मार्केट में बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जिनका अपना कॉलेज है। जो आपको 100% प्लेसमेंट की गारंटी देकर अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूलते हैं। इससे बेहतर है आप किसी सस्ते सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई करें और इंटर्नशिप किसी अच्छे चैनल से करें।
कोशिश करें जितना हो सके ग्रेजुएशन के दरम्यान ही इंटर्नशिप करें। हर चैनल फ्रेशर्स को एक इंटर्न के तौर पर पहले रखता है। अगर आप तीन साल बाद इंटर्नशिप शुरू करने का सोच कर बैठे हैं तो आगे चलकर आपको जॉब मिलने में परेशानी होगी। थ्योरी पर फोकस करें लेकिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को पहले रखें।
जब इंटर्नशिप के लिए जाएं तो खुद को किसी एक डिपार्टमेंट में बांध कर ना रखें। हर विभाग को एक्सप्लोर करें। क्योंकि आपको एंकर बनना है इसलिए जरूरी नहीं है कि आप केवल एंकरिंग ही करेंगे। आपको लिखने,बोलने, एडिटिंग सब आना चाहिए। मीडिया में बहुत से डिपार्टमेंट होते हैं जैसे – आउटपुट, इनपुट, असाइनमेंट आदी। तो खुद को हर डिपार्टमेंट में आजमाएं।
ऊपर दी गई सभी जानकारी पर्सनल एक्सपीरीयंस के आधार पर हैं।
यह भी पढ़ें:-
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Tragic accident : पटना के बिहटा डिस्ट्रिक्ट के विष्णुपुरा गांव में…
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है। इसके चलते…