India News(इंडिया न्यूज़),IIT JAM Result released 2025: IIT दिल्ली ने आज, 18 मार्च 2025 को ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के नतीजों की घोषणा करेगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर लॉगिन कर अपनी एंरोलमेंट आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

कब हुआ था IIT एग्जाम

आईआईटी दिल्ली ने JAM 2025 परीक्षा का आयोजन इस साल 2 फरवरी को किया था। यह परीक्षा देशभर के 100 शहरों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा कुल सात विषयों – बायोटेक्नोलॉजी (BT), केमिस्ट्री (CY), इकोनॉमिक्स (EN), जियोलॉजी (GG), मैथमेटिक्स (MA), मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS) और फिजिक्स (PH) के लिए कराई गई थी। बड़ी संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था और अब उनके रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है।

SSC GD Constable Result 2025: जल्द आ रहा है रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक और क्या होगी आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगी आगे की प्रक्रिया

रिजल्ट जारी होने के बाद अब JAM 2025 का स्कोरकार्ड 24 मार्च 2025 को अपलोड किया जाएगा। इसके बाद JOAPS पोर्टल के जरिए एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होगी, जो 9 अप्रैल तक चलेगी। अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई को जारी की जाएगी। वहीं, पहली प्रवेश सूची 26 मई को जारी होगी, जिसके तहत सीट शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई तय की गई है। दूसरी प्रवेश सूची 8 जून को जारी होगी और इसके तहत सीट शुल्क जमा करने की डेडलाइन 11 जून होगी। तीसरी प्रवेश सूची 16 जून को जारी होगी और इसकी अंतिम तिथि 20 जून होगी। चौथी प्रवेश सूची 30 जून को जारी होगी और इसके तहत सीट शुल्क जमा करने की डेडलाइन 3 जुलाई होगी। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त प्रवेश सूची 4 जुलाई को जारी की जाएगी।

JAM 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के बीच उत्साह का माहौल है। अब छात्रों की निगाहें स्कोरकार्ड पर टिकी हैं, जिससे उन्हें यह तय करने में मदद मिलेगी कि उन्हें किस आईआईटी या अन्य प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला मिलेगा।