India News (इंडिया न्यूज), MPPSC, भोपाल: वो छात्र जो MPPSC (Madhya Pradesh Public Service Commission) की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए गुड न्यूज. आपके लिए अलग- अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानते हैं आवेदन की तारीख.
सबसे पहले आपको 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे से पहले तक अपना फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि MPPSC 2019 की इंटरव्यू की घोषणा भी की गई है. भर्ती सहित त्रुटि सुधार के लिए भी 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया है.
इंटरव्यू की घोषणा
मिली जानकारी के अनुसार, MPPSC 2019 के उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीख का ऐलान किया गया है. 9 अगस्त को अभ्यर्थियों के इंटरव्यू करवाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. आपको बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी. जिसमें लोक सेवा आयोग द्वारा इंटरव्यू की तारीख की घोषणा की गई.
CM ने दी सौगात
खबर एजेंसी माने तो मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी साल में युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी दौर में प्रदेश के युवाओं को दो दिन में दो बड़ी सौगात मिली है. 2 जुलाई से एक योजना के लिए आवेदन शुरू किया गया है. वहीं 4 जुलाई को एक बड़ी योजना की लॉन्चिंग की गई थी. इन दोनों ही योजनाओं में युवाओं के चयन के बाद उन्हें 8 से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. जिसके बारे में हमारे चैनल ने बताया था.
आवेदन शुरू
जान लें कि मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम मध्य प्रदेश के दूसरे बैच के लिए आज से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं. लर्न और अर्न के कॉन्सेप्ट के साथ सरकार का मॉडल में सरकार प्रत्येक विकासखण्ड में 15 इंटर्न्स का चयन करेंगे. उन्हे हर महीने 8 हजार रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. इंटर्नशिप के बाद इन्हें जिलों में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में तैनात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Twitter में हुए बदलाव ने Elon Musk की बढ़ाई मुश्किलें, X.com को इस बड़े देश ने किया बैन