India News (इंडिया न्यूज), MPPGCL AE Recruitment 2024: अगर आप बिजली विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में भर्ती निकल गई है। हम आपको बताते चलें कि, MPPGCL में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 तक हैं।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) में असिस्टेंट इंजीनियर की यह वैकेंसी सीधी भर्ती प्रक्रिया के जरिए होगी। किस ट्रेड के लिए कितनी वैकेंसी है। इसकी पूरी जानकारी आप यहां जान सकते हैं।
ट्रेड | असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी |
मैकेनिकल | 13 |
इलेक्ट्रिकल | 15 |
इलेक्ट्रॉनिक्स | 16 |
कुल | 44 |
असिस्टेंट इंजीनियर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में बीई/बीटेक/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार योग्यता अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन से पूरी जानकारी ले सकते हैं। अगर हम इस पोस्ट की योग्यता की बात करें तो मध्य प्रदेश की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हम आपको बताते चलें कि अधिकतम उम्र की सीमा 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं अधिकतम आयु में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। जब भी कोई वैकेंसी आती है तो उसकी सैलरी लोग जरूर जानना चाहते हैं। ऐसे में अगर हम इसकी सैलरी की बात करें तो बिजली विभाग असिस्टेंट इंजीनियर की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 56100-177500 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
मुसलमान बिगाड़ेंगे Donald Trump का खेल…US चुनाव से पहले बड़ा खुलासा, जान एलन मस्क भी रह गए दंग
हम आपको बतातें चलें कि, अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। अगर हम आवेदन के शुल्क की बात करें तो, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अगर हम आरक्षित वर्गों के आवेदन शुल्क की बात करें तो ईडबल्यूएस/एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है।
हम आपको बतातें चलें कि, इस पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी। जिसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का बहुविकल्पीय होगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय अपनी इच्छा के अनुसार दिए गए परीक्षा शहरों में से अपने विकल्प को चुनना होगा। एग्जाम सिटी की डिटेल्स अभ्यर्थियों को ई एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी। इस भर्ती से रिलेटेड अन्य किसी भी इन्फॉर्मेशन के लिए अभ्यर्थी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर…
India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…
India News (इंडिया न्यूज),Mohan Bhagwat Statement: योग गुरु बाबा रामदेव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत…
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…