India News (इंडिया न्यूज),SCI JCA Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका है! सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। लेकिन ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तारीख 8 मार्च 2025 है। यानी अगर आप इस भर्ती का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तुरंत आवेदन करें।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) किया हो। साथ ही, कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है। उम्र की बात करें, तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
विनेश फोगाट के घर गूंजेगी किलकारी, बनने वाली हैं मां, शादी के 7 साल बाद दी गुड न्यूज
कैसे करें आवेदन ?
अब सवाल यह है कि आवेदन कैसे करें? इसके लिए सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट [www.sci.gov.in/recruitments](https://www.sci.gov.in/recruitments) पर जाएं। वहां “Link to submit online application forms for the post of Junior Court Assistant” पर क्लिक करें। इसके बाद नोटिफिकेशन खुलेगा, जहां पहले ही पेज पर आवेदन की लिंक मिलेगी। लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें। अंतिम चरण में आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें। प्रिंटआउट निकालना न भूलें।
अगर आप इस मौके को गंवा देते हैं, तो फिर इंतजार करना पड़ सकता है। जल्दी करें, आखिरी तारीख नजदीक है!