India News (इंडिया न्यूज़), SECR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) में अप्रेंटिस पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। SECR द्वारा 861 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वह अंतिम तिथि 9 मई तक इस भर्ती में भाग लेने के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पत्र अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भरा जा सकता है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता अवश्य जांच लें और उसके बाद ही फॉर्म भरें।
पात्रता एवं मानदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 की तारीख को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
चयन की विधि
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ मेडिकली फिट होना भी जरूरी होगा, तभी उन्हें रिक्त पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।


ISRO Jobs: इसरो में निकली असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन