India News (इंडिया न्यूज), UP Police Constable: आज से शुरू हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की हर जगह चर्चा हो रही है। फरवरी में आयोजित की गई परीक्षा पेपर लीक होने के बाद इसको रद्द कर दी गई थी और आज से दोबारा परीक्षा हो रही है। करीब 60 हजार पदों के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ये 28 राज्यों और 8 यूटीआई से हैं। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी कैसे पाएं तो हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।
पहला चरण आवेदन करना होता है। जब भर्ती की घोषणा होगी तो योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। योग्यता 12वीं पास है और आयु सीमा पुरुषों के लिए 18 से 25 वर्ष और महिलाओं के लिए 18 से 28 वर्ष है। UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से आवेदन करें। इसके बाद पहले चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसका आयोजन इन दिनों किया जा रहा है।
पहला चरण लिखित परीक्षा है। यह एक बहुविकल्पीय परीक्षा है जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, संख्यात्मक योग्यता और तर्कशक्ति से प्रश्न पूछे जाते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाता है और वे पहले चरण यानी लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं।
लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण देना होता है। इसके नियमों के अनुसार 27 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है, 4.5 फीट की ऊंची कूद और 14 फीट की लंबी कूद। यह पुरुषों के लिए है। वहीं महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। इसमें तीन फीट की ऊंची कूद और 10 फीट की लंबी कूद होती है। पहले चरण यानी लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी इस चरण में पहुंचते हैं। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को पीएटी टेस्ट भी देना होता है।
तीसरे चरण में अभ्यर्थियों को शारीरिक माप-तौल की परीक्षा देनी होगी। इसे पास करने के बाद अभ्यर्थी अगले चरण के लिए क्वालिफाई हो जाएंगे। इसका मानक यह है कि पुरुषों की ऊंचाई 168 सेमी और सीना 79 सेमी तक होना चाहिए। इसमें 5 सेमी तक फुलाव हो सकता है। महिलाओं की ऊंचाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।
चौथे और पांचवें चरण में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच देनी होती है। पीएमटी पास करने के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मिलान किया जाता है। उम्र से लेकर शिक्षा और जाति तक के प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। इसमें पास होने वालों को मेडिकल जांच से गुजरना होता है। इसके जरिए यह देखा जाता है कि अभ्यर्थी मेडिकली पूरी तरह फिट है या नहीं।
DV और मेडिकल राउंड पास करने के बाद उम्मीदवारों का चयन अंतिम रूप से किया जाता है। इसके बाद उन्हें निर्धारित केंद्रों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है और उसके बाद उनकी नियुक्ति होती है। इस तरह से कोई व्यक्ति यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनता है।
Railway Recruitment: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, उत्तर रेलवे में कई पदों पर निकली भर्ती
India News UP(इंडिया न्यूज) UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-एनडीए की भारी…
यूक्रेन ने 1991 में स्वतंत्रता की घोषणा की और 1994 में परमाणु अप्रसार संधि (NPT)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Driver Vacancy: उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के बरेली परिक्षेत्र में…
Chinese Garlic Banned: चाइनीज लहसुन की तस्करी पर रोक लगने से देशी उत्पादकों को एक…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर में गणेश पुरी कॉलोनी में शुक्रवार देर…
NOTA को बिग बॉस के Ajaz Khan से ज्यादा मिले वोट, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स होने…