काम की बात

53 साल की मां ने पति और बेटों से बिना बताएं पास की दसवीं,79.60 प्रतिशत अंक लेने पर बेटे ने शेयर की जानकारी

इंडिया न्यूज,महाराष्ट न्यूज (Mother passed Tenth Class): अगर किसी के अंदर कुछ करने का जज्बा होता हैं तो उससे कोई भी बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी रोक नहीं सकती । ऐसी ही आज हम आपको एक महाराष्ट की रहने वाली 53 वर्षीय महिला की प्रेरणादायक कहानी के बारे में बताते हैं जिन्होंने इस उम्र में अपने पति व बेटों से बिना बताएं 10वीं की कक्षा पास की । आपको बता दें कि हाल ही में कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम सामने आए हैं।

ऐसे में सोशल मीडिया जैसी तमाम जगहों पर टॉपर्स की चर्चा जरूर है लेकिन इस बीच इस महिला की कहानी वायरल हुई है जिन्होंने 53 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। उनकी कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि महिला के बेटे ने भावुक होकर इसके बारे में शेयर किया है। महिला का बेटा प्रसाद जंभाले पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और वे इन दिनों आयरलैंड में रहते हैं। लेकिन उनकी मां महाराष्ट्र में रहती हैं। प्रसाद ने बताया कि कैसे 37 साल बाद उनकी मां ने फिर से स्कूल में पढ़ना शुरू किया और वो इसमें पास भी हो गई।

मां नोटबुक में इंग्लिश लिखती थी

प्रसाद ने लिखा कि वे पिछली बार जब आए थे जो मां की पढ़ाई देखकर हैरान थे। उनकी मां की नोटबुक में इंग्लिश लिखती है। यहां तक कि वो अलजेब्रा में भी बहुत अच्छे से काम कर रही थी। उनकी समझ बच्चों को हैरान कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी मां का दिन ही पढ़ाई से शुरू होता था। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने इस स्कूल में 2021 में दाखिला लिया था। पर उन्होंने इसके बारे में किसी को बताया नहीं था। उन्होंने चुपके से पढ़ाई की है।

एक महीने तक किसी को कुछ नहीं बताया

जब भी बेटा अपने घर फोन करते हैं तो कई बार यह पता चलता है कि मां पढ़ रही हैं। यहां तक कि मां ने उनके पिता और अपने दूसरे बेटे को भी इस स्कूल और पढ़ाई के बारे में लगभग एक महीने तक कुछ नहीं बताया। उनकी मां अपनी क्लास की सबसे होनहार स्टूडेंट थी। प्रसाद इंडिया शादी करने के लिए आए थे, उनकी शादी फरवरी में थी और उनकी मां के एग्जाम मार्च में थे।

फिर भी उनकी मां ने सबकुछ मैनेज कर लिया। फिलहाल प्रसाद की मां पास हो गई हैं और उनके नंबर भी काफी अच्छे आए। उन्होंने 79.60% अंक प्राप्त किए। बेटे ने अपनी मां का रिपोर्ट कार्ड भी शेयर किया। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे स्कूल भी खोले हैं जिनमें रात को पढ़ाई करवाई जाती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Vishal Kaushik

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

4 hours ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

6 hours ago