होम / ‘बचपन का प्यार’ के बाद सहदेव ने गाया ‘मनी हाइस्ट’ का ‘बेला चाओ’, वीडियो वायरल

‘बचपन का प्यार’ के बाद सहदेव ने गाया ‘मनी हाइस्ट’ का ‘बेला चाओ’, वीडियो वायरल

Prachi • LAST UPDATED : September 7, 2021, 10:25 am IST

इंडिया न्यूज, मुंबई:
कम उम्र में ही सहदेव (Sahdev) आज इतना पॉपुलर हो गया है कि आज इसे हर कोई जानता और पहचानता है। ये तो सभी को मालूम होगा कि कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) तेजी से वायरल हुआ था। ये सॉन्ग सहदेव द्वारा गाया गया था सहदेव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि सहदेव के साथ सिंगर-रैपर बादशाह ने बचपन का प्यार गाना भी रिलीज कर दिया था। अब सहदेव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मनी हाइस्ट का बेला चाओ (Bella Chao) सॉन्ग गाया है। ये वीडियो वतन जैस्वाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सहदेव मनी हाइस्ट का सॉन्ग बेला चाओ बेला चाओ को अपने ही अंदाज में गाते दिख रहे हैं। ये गाना सहदेव के फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं, साथ ही में ये वीडियो काफी शेयर भी किया जा रहा है। आपको बता दें, बचपन का प्यार गाने के बाद सहदेव की जिंदगी काफी बदल चुकी है। जहां उन्होंने बॉलीवुड रैपर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड किया तो वहीं वे इंडियन आइडल 12 के मंच पर भी पहुंचे। इतना ही नहीं बल्कि सहदेव से छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी मुलाकात की। फैंस के रिएक्शन की बात करें तो एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ये लड़का बहुत आगे जाएगा, दूसरे यूजर ने लिखा, पहले वाला सॉन्ग मुझे बहुत ही पसंद आया था, तीसरे यूजर ने लिखा, पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी एक्टिविटीज भी जरूरी है, इसके अलावा बाकी यूजर ने हार्ट इमोटिकॉन, शानदार, कमाल कर दिया जैसे कमेंट किए हैं।

लेटेस्ट खबरें

Raghav Magunta: कौन हैं राघव मगुंटा? केजरीवाल ने जिनके नाम का कोर्ट में किया जिक्र
RR vs DC, IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से दी पटखनी, दिल्ली के बल्लेबाज रहे फेल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को हत्या की आशंका थी! भोजन में जहर देने का लगाया था आरोप
Arvind Kejriwal: यौन उत्पीड़न मामले में LG का केजरीवाल पर बड़ा आरोप, CM ने रोका थी आरोपी की फाइल
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के चाचा रहे उपराष्ट्रपति, जानिए हिस्ट्रीशीटर के परिवार की पूरी कहानी
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को 32 साल बाद हुई थी पहली सजा, जानें माफिया से राजनेता बनने की कहानी
Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
ADVERTISEMENT