होम / मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर करते हैं बात तो हो जाइए सावधान, कुछ ज़रूरी बातें जिनसे बचा सकते हैं जान

मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर करते हैं बात तो हो जाइए सावधान, कुछ ज़रूरी बातें जिनसे बचा सकते हैं जान

Rizwana • LAST UPDATED : March 1, 2023, 12:22 pm IST

मोबाइल फोन जो आज हर किसी की ज़रूरत बन गया है लेकिन यही ज़रूरत आपकी मौत भी बन सकता है। जी हां अगर आप लापरवाही करते हैं तो आपको मरने से कोई नहीं रोक सकता। अक्सर देखा जाता है कि लोग फोन चार्जिंग पर लगाकर आराम से कई घंटों तक बात करते हैं लेकिन अब आपको सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि इससे मौतें हो रही हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि आप मोबाइल फोन कैसे रखें ताकि आप किसी हादसे का शिकार ना हों।

– मोबाइल की बैटरी चेक ज़रूर करवाएं 

बैटरी की वजह से ज्यादातर मोबाइल फोन फटते हैं। बैटरी के फटने का सबसे बड़ा कारण हीट यानी गर्मी है। अब आप सोच रहे होंगे कि बैटरी गर्म होने का रिलेशन मौसम से है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, किसी भी कारण से अगर बैटरी का टेम्प्रेचर बढ़ता है और बैटरी ज्यादा गर्म होती है, तब फोन फटने के चांसेज होते हैं।

ध्यान देने वाली बात- जब बैटरी का कोई हिस्सा किसी कारण से बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है और जल्दी ठंडा नहीं हो पाता है। तब बैटरी के फटने की आशंका ज्यादा होती है। अच्छे फोन में बैटरी को ठंडा करने के इंतजाम होते हैं, लेकिन सभी फोन में नहीं।

ये गलतियां कभी ना करें

  • फोन पर ढेर सारे एप्स डाउनलोड ना करें।
  • तकिए के नीचे मोबाइल रखकर कभी ना सोएं।
  • गर्मी में बंद कार के अंदर अपना मोबाइल ना छोड़ें।
  • लगातार 2-3 घंटे तक मोबाइल पर बात ना करें।
  • चार्जिंग में फोन लगाकर गेम ना खेलें।
  • डुप्लीकेट चार्जर से फोन चार्ज ना करें

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.