इंडिया न्यूज, Tamil Nadu News:
भारतीय रेलवे ने देश में बनी पहली प्राइवेट ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। भारत गौरव योजना के तहत देश की ये पहली ट्रेन सेवा कोयंबटूर से शिरडी तक के बीच होगी। प्राइवेट ट्रेन के संचालन के लिए मंगलवार को हरी झंडी दिखाई गई। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्राइवेट ट्रेन शुरू होने पर ट्वीट कर वीडियो पोस्ट किया।

दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन ने बताया कि भारत गौरव स्कीम के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू करने वाला दक्षिणी रेलवे पहला जोन बना। इस ट्रेन की पहली सर्विस 14 जून मंगलवार को शाम 6 बजे तमिलनाडु के कोयंबटूर से साईनगर शिरडी के लिए शुरू हुई। शिरडी में यह ट्रेन वीरवार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। बताया गया है कि यह ट्रेन हर मंगलवार को कोयंबटूर नॉर्थ से छूटेगी और वीरवार को साई नगर पहुंचेगी।

1500 लोग कर सकते सफर, हर महीने 3 सर्विस

भारत गौरव योजना के तहत शुरू हुई इस प्राइवेट ट्रेन की हर महीने कम से कम 3 यात्राएं होंगी। ट्रेन में एक साथ 1500 लोग सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड क्लास एसी कोच और स्लीपर कोच के कुल 20 डिब्बे हैं। भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को 2 साल की लीज पर दिया है।

इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज

यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को कोयंबटूर से निकलेगी। शिरडी पहुंचने से पहले ट्रेन तिरुपुर, इरोड, सेलम जोलारपेट, बेंगलुरु येलहंका, धर्मावरा, मंत्रालयम रोड और वाडी में इसका स्टॉपेज है। शिरडी पहुंचने के बाद एक दिन का ब्रेक होगी। इसके बाद शुक्रवार को साई नगर से फिर से ये ट्रेन अपनी यात्रा शुरू करेगी और शनिवार दोपहर 12 बजे कोयंबटूर नॉर्थ पहुंचेगी।

प्राइवेट ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस इस ट्रेन की टिकट की दरें भारतीय रेलवे द्वारा ली जाने वाली नियमित ट्रेन के बराबर हैं। ट्रेन का रखरखाव हाउसकीपिंग सर्विस प्रोवाइडर करेंगे। इनका फोकस यात्रा के दौरान लगातार साफ-सफाई पर रहेगा। इस ट्रेन में यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा।

सुरक्षा के लिहाज से इस ट्रेन में रेलवे पुलिस बल के साथ एक ट्रेन कैप्टन, एक डॉक्टर और निजी सुरक्षा कर्मी सवार होंगे। इसके अलावा इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन के लिए विशेष वीआईपी सुविधा मिलेगी।

जानिए Bharat Gaurav स्कीम के बारे में

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल 23 नवंबर 2021 को थीम-आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेन्स भारत गौरव ट्रेन्स की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य भारत के ऐतिहासिक स्थानों और रिच कल्चरल हेरिटेज को रेलमार्ग से जोड़ना है। जिससे देश और दुनिया के लोग आसानी से इन स्थानों पर यात्रा र सके। इस स्कीम के तहत सर्विस प्रोवाइडर द्वारा यात्रियों को रेल यात्रा, रहना, खाना, भ्रमण स्थानों को घुमाना इत्यादि का पैकेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : क्रिप्टो बाजार धड़ाम, बिटकाइन समेत इन क्रिप्टोकरंसी में आई गिरावट

ये भी पढ़े : फेड के फैसलों से पहले निवेशक सतर्क, सेंसेक्स में मामूली गिरावट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : फिर से बढ़ सकते हैं पेट्रोल ओर डीजल के भाव, ये रही बड़ी वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube